गैस लीक पर संवेदना -गहलोत का ट्वीट- हादसे के बारे में जानकर हैरान हूं ; सांसद राज्यवर्धन ने लिखा- वीडियो देखकर मन बहुत विचलित है


 पायलट ने लिखा- मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से कई लोगों की मृत्यु होना दुर्भाग्यपूर्ण
 वसुंधरा राजे ने लिखा कि विशाखापट्टनम की घटना से गहरा दुख हुआ,  मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना


जयपुर. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई। हादसा तड़के 3 से 3:30 बजे के बीच एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट में हुआ, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। गहलोत ने लिखा कि विशाखापट्टनम हादसे के बारे में जान कर हैरान हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी संवेदना है। भगवान उन्हें इसे सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लिखा कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु होना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। 


राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा


भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा कि विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के रिसाव की हृदय विदारक खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वहां के वीडियो फुटेज देखकर मन बहुत विचलित है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। पीड़ितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।


वसुंधरा राजे ने लिखा कि विशाखापट्टनम की घटना से गहरा दुख हुआ। उन मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। सभी प्रभावितों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।