घर में सांपों का आशियाना, 7 दिन में निकले 123 कोबरा, परिवार की नींद उड़ी


भिंड
एमपी के भिंड जिले में एक परिवार की नींद उड़ी हुई है। पिछले 1 सप्ताह से परिवार के सदस्य सही से सोए नहीं हैं। परिवार के कुछ सदस्य तो घर छोड़ कर कहीं और ठिकाना बना लिया है। वजह है कि इनके घर को सांपों ने अपना आशियाना बना लिया है। परिवार के मुखिया के अनुसार 7 दिनों के अंदर घर से 123 कोबरा निकले हैं।


दरअसल, यह मामला भिंड जिले के रौन तहसील के चचाई गांव की है। गांव में जीवन सिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर से कोबरा प्रजाति के सांप लगातार निकल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि वह पिछले एक सप्ताह में 123 कोबरा प्रजाति के सांप पकड़ चुके हैं। बड़े के साथ-साथ सपोले भी घर में भर हुए है। इससे जीवन सिंह कुशवाह का परिवार काफी डरा हुआ है।


सोया नहीं हूं
परिवार वीडियो जारी कर लगातार मदद की गुहार लगा रहा है। लेकिन अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी से मदद नहीं मिली है। जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि सांपों के डर से हमारी परिवार की नींद उड़ी हुई है। हम लोग लगातार सो नहीं रहे हैं। हम लोग अब घर में घुस नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में सांप घर से ज्यादा बाहर निकलते हैं।


परिवार को बाहर भेज दिया
जीवन अपने भाई के साथ बैठकर रात में सांप पकड़ते हैं। डर ऐसा है कि जीवन ने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घर से निकल रहे सांप काफी जहरीला है। इनके काटने के बाद परिवार के सदस्यों का बचना मुश्किल है। ऐसे में घर में घुसना हम लोगों के लिए मुश्किल है। किसी को पता नहीं कि कब किधर से सांप निकल आए।


मीडिया से बात करते हुए जीवन कुशवाह ने कहा कि उसने पंचायत सचिव के इसके बारे में जानकारी दी है। लेकिन उन्होंने मदद की बजाए कहा कि सांप को दूध पिलाओ। साथ ही लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एक घर से इतनी बड़ी संख्या में सांप का निकलना कोई आम बात नहीं है। जरूर ही घर में कोई बड़ा सांप छिपा हुआ होगा। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image