होशियारपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश; पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा


चंडीगढ़. पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार को एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसे हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है।
खेत में गिरा मिग-29।


एयरफोर्स के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि 8 मई को सुबह 10:45 बजे एक मिग-29 विमान ट्रेनिंग पर था, तभी जालंधर एयरबेस के पास हादसा हो गया। विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, लिहाजा पायलट विमान को नियंत्रित करने में नाकाम रहा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


आदमपुर एयरबेस से भरी थी उड़ान
नवांशहर से सटे होशियारपुर जिले के गांव रुड़की कलां के खेतों में मिग-29 क्रैश हो गया। ट्रेनिंग के लिए फाइटर ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। तकनीकी गड़बड़ी आई और जैसे ही कंट्रोल छूटने लगा, पायलट पैराशूट लेकर तुरंत प्लेन से निकल गया। कुछ देर में प्लेन जमीन पर गिरा और इसमें आग लग गई।
एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।


मिग को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस माना जाता है
भारत ने सबसे पहले 1982 में मिग-29 विमान का ऑर्डर तत्कालीन सोवियत संघ को दिया था। 1986 से 91 के बीच भारत को डबल इंजन वाले ये फाइटर जेट मिले। हवा से हवा में लड़ाई के लिए इसे बेहतरीन फाइटर माना जाता है। भारतीय वायुसेना में सुखोई के बाद इसे सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस माना जाता है। डबल इंजन के कारण यह ध्वनि से दोगुनी रफ्तार से उड़ सकता है। यह नजदीक और दूर से हवा से हवा में मार करने में सक्षम है। 



नजदीक यानी 8 किमी की दूरी तक हमला करने में सक्षम आर-6 मिसाइल लगी है। इसके अलावा 40 से 80 किमी दूर मार करने के लिए आर-27 मिसाइलें रहती हैं। करगिल युद्ध के दौरान मिग-29 अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। पाकिस्तानी बंकरों पर लेजर बम बरसा रहे मिराज-2000 फाइटर्स को मिग-29 ने दुश्मन की मिसाइलों व फाइटर्स से बेहतरीन सुरक्षा कवच प्रदान किया था। फरवरी 2019 में मिग ने ही पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिराया था।


भारत खरीद रहा है एक नई स्क्वॉड्रन
एयरफोर्स के बेड़े में तेजी से कम हो रहे फाइटर की पूर्ति करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही रूस के साथ 21 मिग-29 खरीदने का करार किया है। इन्हें भारत लाकर एसेम्बल किया जाएगा। इसके अलावा भारत अपने पास मौजूद 62 मिग-29 को अपग्रेड भी कर चुका है। शुक्रवार को गिरा फाइटर अपग्रेडेड वर्जन था।