इंस्टाग्राम पर लड़की ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, 12वीं के छात्र ने दी जान, पिता ने की शिकायत


गुड़गांव
इंस्टाग्राम पर बॉयज लॉकर रूम नाम के ग्रुप के राज खुलने के बाद गुड़गांव की एक लड़की ने भी खुद से जुड़ा कथित छेड़छाड़ का किस्सा इंस्टाग्राम पर बयां किया। पर अगले कुछ वक्त बाद उस लड़के ने सूइसाइड कर लिया जिसपर उसने आरोप लगाया था। अब लड़के के पिता ने 17 साल की उस लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पिता का कहना है कि शिकायत झूठी है और उनका लड़का ऐसा नहीं था।

मामला डीएलएफ फेज-5 स्थित सोसायटी का है। वहां 11वीं मंजिल से गिरे 12वीं के छात्र के पिता ने कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम और उसपर पोस्ट करने वाली लड़की को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि सोशल मीडिया की पोस्ट के चलते बेटा आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ। सेक्टर-53 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


संदिग्ध हालात में छात्र की मौत का मामला सोमवार देर रात सामने आया था। गार्ड ने उसे लहूलुहान हालत में देख सूचना परिवार व पुलिस को दी थी। पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। लड़का और लड़की दोनों एक ही सोसायटी में रहते थे। छात्रा ने मृतक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। छात्रा ने कहा था कि वो अब पुलिस कार्रवाई कराएगी। इसके बाद मृतक ने अपने दोस्तों के साथ ग्रुप पर बात भी की थी। ये सभी बातें सामने आने पर अब मृतक छात्र के पिता ने लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंस्टाग्राम, पोस्ट करने वाली किशोरी व उसके अन्य दोस्तों पर मृतक के पिता ने आरोप लगाए हैं। साइबर सेल की मदद से अब पुलिस टीम जांच कर कार्रवाई में जुटी है।


पोस्ट में लिखा था- बेसमेंट में की जबरन सेक्स की कोशिश
लड़की ने अपनी पोस्ट में बताया कि सोसायटी के बेसमेंट में लड़के ने उससे जबरदस्ती की कोशिश की थी, उसने किसी तरह भागकर खुद को बचाया और उस दिन के बाद लड़के को हर जगह से ब्लॉक कर दिया था। लड़की ने अपनी पोस्ट में सिर्फ लड़के का नाम लिखा था। फिर उसके दोस्तों ने उसे (लड़के) टैग करके बुरा-भला बोलना शुरू कर दिया था। 
दूसरी तरफ लड़की खुद के आरोपों को अब भी ठीक बता रही है। छात्रा का कहना है कि फिलहाल उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया है क्योंकि वहां उसे ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह अपनी कही बातों से पीछे हट रही है। वह बोली की लड़के के सूइसाइड से उसकी बात गलत साबित नहीं हो जाती। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image