जावेद मियांदाद ने मांगी 'भीख', बोले- उतार दूंगा पाकिस्तान का कर्ज


नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद  ने पाकिस्तान का कर्जा उतारने के लिए एक बैंक अकाउंट खोलने का फैसला किया है। मियांदाद ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की घोषणा की। इस वीडियो में वह अपने इस प्लान के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। मियांदाद का दावा है कि वह इस अकाउंट में आने वाले दान से आईएमएफ (इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड) का कर्जा उतारेंगे।

वीडियो में मियांदाद हर पाकिस्तानी, जिसमें मुल्क को लूटने वाले भ्रष्ट पाकिस्तानी भी शामिल हैं, से इस कैंपेन में जमकर दान देने की अपील की है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा वह भीख मांग रहे हैं लेकिन अपने लिए नहीं बल्कि मुल्क के लिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही नैशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान में एक खाता खोलेंगे, जिसमें लोग पैसा जमा करवा सकेंगे।


मियांदाद ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय बैंक खाता होगा। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान और पूर्व कोच ने कहा, 'यह खाता वह अपने नाम से खुलवाएंगे और इसका एक भी पैसा गलत इस्तेमाल नहीं होगा। मियांदाद ने कहा कि इस पैसे से वह आईएमएफ का पाकिस्तान पर कर्ज उतारेंगे।


मियांदाद ने विदेशों में बसे पाकिस्तानियों से कहा, 'मैं आपसे एकमुश्त पैसा देने के लिए नहीं कह रहा हूं। आप एक डॉलर, दो डॉलर, 100 डॉलर महीना, जितना आपसे हो सके इस खाते में जमा करवाएं। ताकि पाकिस्तान का कर्ज उतारा जा सके।'


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कर्ज उतारना बहुत जरूरी है। बकौल मियांदाद अगर पाकिस्तान और लोन लेने जाता है तो आईएमएफ उससे एटम बम (न्यूक्लियर पावर) ले लेगा। मियांदाद को लगता है कि अब लोन की शर्तें इतनी कड़ी हो गईं हैं कि अगर पाकिस्तान को और लोन चाहिए तो उसे 'न्यूक्लियर पावर' का रुतबा छिन जाएगा।


उन्होंने कहा कि पहले भी डैम के लिए पैसा इकट्ठा किया जा चुका है और ऐसे में पाकिस्तान का कर्ज उतारने के लिए भी फंडिंग काम आ सकती है। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image