जम्मू-कश्मीर / पुलवामा में 11 घंटे से जारी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए; भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया


पुलवामा/हंदवारा. कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, इस इलाके में अभी भी 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच खबर है कि कुछ उपद्रवियों ने एनकाउंटर साइट पर पथराव शुरू कर दिया है। इसके चलते सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


उधर,हंदवाडा में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना को एक इलाके में 5-6 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरू की तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी।


पुलवामा में 10 घंटे से मुठभेड़ जारी
पुलवामा में 10 घंटे से दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। पुलवामा पुलिस को सुबह 6:30 बजे डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान शुरू हुआ तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। तब से मुठभेड़ जारी है। 


डीजीपी ने कहा- कोई रियायत नहीं देंगे


    जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलाबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को किसी तरह से रियायत नहीं दी जाएगी। कोरोनाकाल का फायदा उन्हें नहीं उठाने दिया जाएगा। उनके खिलाफ काउंटर टेररिस्ट ग्रिड का ऑपरेशन जारी रखा जाएगा। कोविड-19 महामारी के बीच इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। 
    इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 60 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है। लॉकडान के एक महीने में आतंकवादी लगातार सीमा में घुसपैठ और घाटियों में हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image