जयपुर में 18 दिन के बच्चे की मौत, परिवार में किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, न कोई संक्रमित; 17 नए पॉजिटिव केस भी आए


जयपुर. शहर में शनिवार को शहर में कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 949 पर पहुंच गया। वहीं तीन लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें 18 दिन का एक बच्चा भी शामिल है। तीनों जयपुर के परकोटे इलाके के रहने वाले हैं। जिसके बाद जयपुर में कुल मौत की संख्या 39 पहुंच गई है। 


दिन की पहली मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाले 55 साल के व्यक्ति की हुई। जिन्हे मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दूसरी मौत चांदपोल में रहने वाले 15 साल के बच्चे की हुई। इसके बाद सबसे दहला देने वाला मामला सामने आया। जिसमें एक 18 दिन की बच्चे की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।


परिवार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, परिवार मे भी कोई संक्रमित नहीं


जानकारी अनुसार बच्चे का 14 अप्रैल को गणगौरी अस्पताल में जन्म हुआ था। जिसे उल्टी दस्त के बाद 1 मई को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी देर रात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई और आज सुबह मौत हो गई। परिवार में किसी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। साथ ही किसी की ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं अब बच्चे के परिवार के 10 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। चांदपोल के भिन्डो का रास्ता में रहता है परिवार। 


कोरोना को हराकर 51 मरीज डिस्चार्ज हुए


वहीं कोरोना को हराकर जयपुर में 51 मरीज डिस्चार्ज हुए। सबसे ज्यादा 40 मरीजों को निम्स मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर मरीजों को विदा किया और नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। जिसके बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 300 पहुंच गई है। 


9 में से 5 पुलिसकर्मी डिस्चार्ज, 2 की रिपोर्ट निगेटिव, क्वारेंटाइन से 112 ड्यूटी पर लाैटे
जयपुर कमिश्नरेट में कोरोना संक्रमित हुए नौ जवानों में से 7 जवान पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इनमें से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि दो अन्य जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आ चुकी है। शनिवार को आखिरी जांच भी निगेटिव आई तो उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं क्वारैंटाइन से भी 112 जवान ड्यूटी पर लौटे गए हैं। डीसीपी मुख्यालय मनोज चौधरी के अनुसार 44 जवान क्वारेंटाइन सेंटर में है।


तीन और थाना इलाके में कर्फ्यू


भट्टा बस्ती में आरके चौराहा, बिलाल मस्जिद व संजय नगर-सी, मालवीय नगर में मॉडल टाउन स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी व ब्रह्मपुरी में शारदा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, भैरू कॉलोनी, सब्जी मंडी नाला में सोडाला में सुशीलपुरा, एनबीसी रोड स्थित ओलिया मस्जिद व न्यू सांगानेर रोड तिराहा में कर्फ्यू लगा दिया गया है।