जयपुर में कोरोना फैलाव / 22 नए केस मिले, अब तक 1273 संक्रमित; राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का सुरक्षा गार्ड व सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव


मंगलवार दोपहर को ब्रह्मपुरी रोड पर गुरुनानक कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आया। इसके बाद घर पहुंची मेडिकल टीम


जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में मंगलवार को 22 कोरोना संक्रमित सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1273 हो गई। इनमें दो इटली व दो यूपी के नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को आमेर रोड स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में तैनात एक सुरक्षा गार्ड के संक्रमित होने की खबर मिलने से सनसनी मच गई। वहां पहुंची मेडिकल टीमों ने संक्रमित सुरक्षा गार्ड के कॉटेक्ट में आए लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया। इसी तरह, शहर में सुपर स्प्रेंडर्स के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार दोपहर को ही ब्रह्मपुरी रोड पर गुरुनानक कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता पॉजिटिव आया। इसके बाद उसके परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया।


इन सभी के बीच शहरवासियों और चिकित्सा विभाग के लिए अच्छी खबर यह है कि जयपुर में 1273 में से 805 केस रिकवर हो चुके हैं। उनमें 744 केस डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद अब सिर्फ 405 केस एक्टिव हैं। जयपुर में अब तक 40,051 सैंपल लिए जा चुके हैं।


वहीं, राजस्थान की बात करें तो मंगलवार को 68 केस सामने आए। इससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4056 हो गया। प्रदेश में अब तक 115 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें दो मरीजों की मौत मंगलवार को हो गई है। 2111 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके बाद प्रदेश में अब कुल 1563 केस एक्टिव रह गए हैं। 


जयपुर: 4 सब्जी वाले, 2 दुकानदार, 4 नर्सिंगकर्मी और जेल में बंदी मिला था संक्रमित 


जयपुर में सोमवार को 28 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसमें जयपुर जेल में बंद एक कैदी के अलावा चार सब्जी वाले और दो अन्य दुकानदारों के संक्रमित होने का पता चला। इनमें झोटवाड़ा पंखा पंचायत समिति के पास एक सब्जी वाला, शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड में सब्जी बेचने का काम करने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य, जालपुरा में दो दुकानदार है। इसके अलावा सोमवार को तीन कोरोना हेल्थ वारियर्स भी पॉजिटिव आए।


इनमें तीन फीमेल, एक मेल नर्स व एक रेडियोग्राफर पॉजिटिव है। फीमेल नर्स सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में कार्यरत सैकंड ग्रेड नर्स है। वह बरकत नगर, टोंक रोड पर किराए से रहती है। वहीं, दूसरी 54 वर्षीय फीमेल नर्स मीणावाला में रहती है। तीसरी 36 वर्षीय फिमेल नर्स है। ये दोनों नर्स एमआई रोड पर एक होटल में क्वारैंटाइन थी। इसी तरह, एसएमएस अस्पताल का एक रेडियोग्राफर भी सोमवार को पॉजिटिव आया। वह सोढाला में रहता है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image