जयपुर में कोरोना संकट- जेल में बंद केदी समेत 17 पॉजिटिव केस सामने आए, 1240 हुई संक्रमितों की संख्या, एक भी मौत नहीं


जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर जेल में एक केदी, झोटवाड़ा पंखा पंचायत समिति के पास एक सब्जी वाला और चाय वाला भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1240 हो गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत का मामला भी सामने आया।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी कोरोना अपडेट्स के आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 37 हजार 249 सैंपल लिए जा चुके है। वहीं, जयपुर में संक्रमित हुए कुल 1230 में से 772 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें 699 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। इसके बाद अब 401 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। इसी बीच रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में आमागढ़ कच्ची बस्ती, नागतलाई कली का भट्‌टा इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। यहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।