जयपुर में कोरोना संकट / शहर में अब तक 70 संक्रमितों की मौत, आज चार नए पॉजिटिव केस सामने आए, कुल आंकड़ा 1646 पर पहुंचा


परकोटे में कर्फ्यू लागू होने से यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।


जयपुर. शहर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1646 पहुंच गया। इसमें इटली के दो नागरिक भी शामिल है। अब तक राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 70 मरीज दम तोड़ चुके हैं। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब शहर में सिर्फ 544 केस ही एक्टिव हैं, जिनका कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है। यहां अब तक 1030 मरीज रिकवर हो चुके हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 907 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 


लॉकडाउन 4.0 के तीसरे दिन बुधवार को भी परकोटे में कर्फ्यू लागू होने से बाजार बंद रहे। लोगों की आवाजाही पर रोक जारी रही। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर निकले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। काफी लोगों को पुलिस द्वारा समझाइश देकर वापस भेजा गया। इसके अलावा शहर से बाहर के इलाकों में बाजारों में दुकानें खुलीं, लेकिन ग्राहकों की संख्या नजर नहीं आई। हालांकि, इससे पहले मंगलवार को लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन असमंजस की स्थिति होने से काफी संख्या में वाहन चालक सड़कों पर निकल पड़े। इससे जाम की स्थिति बन गई।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image