जयपुर में कोरोना संकट / शहर में 49 नए केस सामने आए, 1334 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 61 मरीजों ने दम तोड़ा


जयपुर शहर का परकोटा क्षेत्र रेडजोन में है। यहां रोजाना नए केस सामने आ रहे है। इस बीच माणकचौक थाना क्षेत्र में गश्त करते डीसीपी डॉ. राजीव पचार व अन्य पुलिस अधिकारी


जयपुर. शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 49 नए केस सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1334 तक पहुंच गया। इसमें दो इटली व दो यूपी के नागरिक भी शामिल है। शहर में बुधवार दोपहर 2 बजे तक कोलियों की कोठी रामगंज निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह मंगलवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुआ था। 


इससे कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी 61 पहुंच गया। अब माना जा रहा है कि जयपुर शहर में हर प्रमुख इलाके, कॉलोनी तक कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। इसी की वजह से कमिश्नेरट के 37 थाना क्षेत्रों में 87 जगहों पर कर्फ्यू लागू है। इनमें 33 जगहों पर आंशिक और 4 जगहों पर पूर्ण कर्फ्यू है। मंगलवार को शहर में 10 से ज्यादा जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया था। 


और जयपुर में एक दिन पहले यह था कोरोना संक्रमण का ग्राफ


कोरोना परकोटे से बाहर भी विकराल रूप ले चुका है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को पहली बार सबसे ज्यादा 27 जगह से कोरोना मरीज मिले। इनमें एक भी रामगंज से नहीं था। जयपुर में 34 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 1281 पहुंच गया है। इनमें 13 कोरोना वॉरियर्स हैं। महिला अस्पताल में कार्यरत 4, जनाना अस्पताल में 5 और एसएमएस के चरक भवन में भी एक कम्प्यूटरकर्मी पॉजिटिव मिला। तीन निगम कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए।