जयपुर में कोरोना संक्रमण / 16 नए केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1362 हुई, 42 थाना क्षेत्रों के 99 इलाकों में निषेधाज्ञा जारी


जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह 13 केस सामने आए। इनके बाद संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1362 हो गया। इनमें इटली और यूपी के चार नागरिक भी शामिल हैं, जो जयपुर में ही संक्रमित हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 14 मई सुबह 9 बजे तक जयपुर में 62 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि कुल 1362 में से 830 पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। 802 केस डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके बाद अब सिर्फ 466 एक्टिव केस हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है।


जयपुर के 42 थाना क्षेत्रों के 99 इलाकों में निषेधाज्ञा जारी
राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण केस कमी नहीं आ रही है। यहां शहर के कुल 42 थाना क्षेत्रों में पहली बार बुधवार रात तक 99 इलाकों में चिन्हित स्थानों पर निषेधाज्ञा लगाई गई हो। बुधवार को शहर के13 थाना इलाकों में 14 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया। 15 दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग में अब तक 67 सुपर स्प्रेडर्स संक्रमित मिल चुके हैं। नगर निगम के लाइसेंसधारी 3 और मुहाना मंडी में मिला एक पपीता व्यवसायी इनसे अलग हैं। ऐसे में सब्जीवालों का आंकड़ा 43 हो जाएगा। सब्जीवाले शहर के 17 क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा चुके हैं।