जयपुर में कुल 1375 पॉजिटिव मे से 850 रिकवर हुए, सिर्फ 460 ही एक्टिव केस ; अब तक 43 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए


जयपुर. शहर में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 11 नए केस सामने आए। नाहरगढ़ थाना पुलिस मित्र ने पैदल मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व एसीपी मेघचंद मीना, थानाप्रभारी सतीशचंद और एसआई अजय कुमार ने किया। जयपुर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1375 (2 इटली के नागरिक)  पहुंच गई है। इनमें से 850 लोग रिकवर हो चुके हैं। 802 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।


जयपुर में फिलहाल सिर्फ 460 एक्टिव केस हैं, जिसमें एक भी प्रवासी शामिल नहीं है। 67 (जिसमें चार यूपी से) लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां कुल 43039 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर टीमें तैनात की गई हैं। 


कमिश्नरेट के 10 थाना इलाके में 13 जगह कर्फ्यू


नए संक्रमित मिलने पर एक दिन पहले कमिश्नरेट के 10 थाना इलाके में 13 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। दो जगह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कर्फ्यू हटा लिया गया। इनमें जवाहर नगर में जवाहर नगर बाइपास टीला 5, बजाज नगर में शिवराम कॉलोनी दुर्गापुरा, मालपुरा गेट में दुसाद नगर व शिव कॉलोनी उत्तर, खोह नागोरियान में फिजा विहार कॉलोनी लुणियावास में, मुरलीपुरा स्कीम स्थित बी-ब्लॉक, सदर इलाके में कसाइयों की गली में, आमेर में खोड़ो की ढाणी, अजबगढ, जालपुरा में बब्बन बिरयानी कॉर्नर, वेलकम टेलर चौराहा, ग्रीनलैण्ड चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, एमजी मोटर्स से गोपीनाथ मार्ग, दरबार स्कूल के सामने मस्जिद में कर्फ्यू लगाया गया है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image