करौली में कोरोना का संक्रमण / 10 साल की बच्ची और उसकी मां संक्रमित मिली, दोनों एक दिन पहले पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की बेटी और नातिन हैं


करौली. शहर में सोमवार को एक साथ कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 10 साल की बच्ची और उसकी मां शामिल है, जो पहले से पॉजिटिव 65 बुजुर्ग व्यक्ति की बेटी और नातिन हैं। जो शहर के टोडाभीम के काजीपाड़ा के रहने वाले हैं। यहां तीन दिन में 3 पॉजिटिव मिलने के बाद लोग आशंकित होने लगे हैं। घर-घर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7 पर पहुंच गया है। 


टोडाभीम में बुजुर्ग के संक्रमित मिलने के बाद से ही कर्फ्यू लागू है। अब इनके परिवार में दो और संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद इस पूरे परिवार की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनसे संपर्क में आए लोगों को भी क्वारैंटाइन किया जा रहा है। कर्फ्यू के दौरान कस्बे में पुलिस प्रशासन के अलावा किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी रही और कस्बे के गली मोहल्लों में पुलिस के जवानो के साथ अधिकारियों ने घूमकर जायजा लिया। कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर आवागमन ठप रहने से दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।


कस्बे में किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी
कलेक्टर के आदेशानुसार काजीपाड़ा में संक्रमित व्यक्ति के घर को केंद्र मानते हुए 5 किलोमीटर क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जरूरी सामान की होम डिलेवरी करवाने के लिए उपखंड प्रशासन द्वारा किराना, फल, सब्जी, दूध आटा, दवाई विक्रेताओं के पास बनाये गए हैं। एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना ने बताया कि आमजन को किसी वस्तु की आवश्कता पड़ने पर दिए गए। 


ओपीडी में पहले रोज 400 मरीज, अब संख्या शून्य
कर्फ्यू के दौरान कस्बे में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो और न ही कस्बे का कोई व्यक्ति बाहर जा पाए। इसके लिए प्रशासन द्वारा कस्बे की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई और दुपहिया वाहन चालकों से कड़ी पूछताछ की गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरसिंह ने बताया कि कोरोना के चलते चिकित्सालय में प्रतिदिन ओपीडी में 300 से 400 रोगी आते थे। अब संख्या जीरो हो गई है। इस दौरान उपजिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव और थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा सहित तहसीलदार विनोद कुमार मीणा के द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में लगातार दौरा कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।