किसान कांग्रेस ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र-पूंजीपतियों से पहले देश के अन्नदाता का कर्जा माफ करे केंद्र सरकार -अविनाश बौहरे


जयपुर/उदयपुर (श्रीराम इन्दौरिया): वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव के कारण देश के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं । किसान भाइयों को राहत दिलाने के लिए किसान कांग्रेस ने केंद्र सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने क्रम में पत्र लिखकर अनुरोध किया। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रभारी संगठन एवं मीडिया सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि देश के अन्नदाता इन दिनों कोरोना वायरस, बेमौसम बारिश तथा संसाधनों की कमी के कारण उनके सरल जीवन में अत्यधिक मुश्किलें बढ़ गई है और ऐसे समय में कर्ज माफी से उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी मांग के पक्ष में सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर भी अभियान शुरू किए हैं. यदि सरकार बैंकों को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले उद्योगपतियों का कर्ज बट्टे खाते में डलवा सकती है तो आज की विषम परिस्थिति में किसानों को राहत क्यों नहीं दी जा सकती?
‌किसान कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक अविनाश बौहरे ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं।किसान भाइयों का देश की अर्थव्यवस्था वृद्धि में अहम योगदान है। देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण आज किसान अपनी फसलों एवं सब्जियों को बेचने के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को किसानों का कर्जा माफ कर अविलंब उनकी मदद करनी चाहिए।