कोरोना देश में 67 हजार 700 केस-नई गाइडलाइन- हल्के लक्षण वालों का होम आइसोलेशन 17 दिन बाद खत्म हो सकेगा


भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से उतारी गईं पान की डलिया। हालांकि, कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल गुटखा, पान और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगी है।
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित निजी कंपनी जीसीसी बायोटेक इंडिया ने कोरोना जांच की रियल टाइम टेस्ट किट बनाने का दावा किया है। कंपनी के एमडी राजा मजूमदार का कहना है कि एक करोड़ टेस्ट किट तैयार कर ली गई हैं। हर दिन 3 लाख टेस्ट किट बनाकर दे सकते हैं। एक किट की लागत सिर्फ 500 रुपए है। इससे 90 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। मजूमदार ने बताया कि उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की मंजूरी 1 मई को मिली थी।


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार 700 हो गई है। सोमवार को दिल्ली में 310, राजस्थान में 126, आंध्रप्रदेश में 38, हरियाणा में 16, ओडिशा में 14, कर्नाटक में 10, बिहार 7 और झारखंड में 3 मामले सामने आए। इससे पहले रविवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 4296 नए मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा 1668 लोग ठीक भी हुए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 67 हजार 152 संक्रमित हैं। 44 हजार 29 का इलाज चल रहा है। 20 हजार 916 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2206 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बहुत हल्के लक्षण या प्री-सिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदली है। ऐसे मरीज शुरुआती लक्षण दिखने के 17 दिन बाद आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे। बशर्ते उन्हें 10 दिन से बुखार नहीं आया हो। इन मरीजों को तीन लेयर वाला मास्क पहनना होगा और उसे हर 8 घंटे पर बदलना होगा।


दिल्ली से पैदल रवाना हुए मजदूर


बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, फिर भी कई मजदूर सड़क के रास्ते साइकिल या पैदल ही अपने घर जा रहे हैं। दरअसल, वे कागजी कार्रवाई और क्वारैंटाइन से बचना चाहते हैं। दिल्ली में लॉकडाउन के बीच करीब डेढ़ महीने से फंसे कुछ मजदूरों का कहना है कि  उनके पास अब खाने-पीने का सामान खत्म हो चुका है। ऐसे में घर जाने के सिवाय उनके पास कोई विकल्प नहीं है।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल


    मध्यप्रदेश, संक्रमित- 3614: इंदौर, भोपाल और उज्जैन में संक्रमण पूरी तरह काबू नहीं हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में अगले हफ्ते से टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी तब संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है। उधर, भोपाल के हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। यहां निगेटिव रिपोर्ट वाले करीब 2000 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। 


उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3467: यहां बीते 24 घंटे में 107 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से मेरठ के सबसे ज्यादा 22 और आगरा के 13 मरीज शामिल हैं। आगरा में 2, जबकि कानपुर और मेरठ में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 80 लोग जान गंवा चुके हैं।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 22171: मुंबई के धारावी में 26 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 859 हो गई है। माहिम में भी 119 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। उधर, पुणे नगर निगम की सीमा में 69 कंटेनमेंट इलाकों में सोमवार से सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे। जिले में शनिवार तक 2732 मामले सामने आ चुके हैं।
राजस्थान, संक्रमित- 3940: यहां सोमवार को संक्रमण के 126 मामले आए। इनमें से उदयपुर में 46, जयपुर में 17, अजमेर और अलवर में 11-11, चित्तौड़गढ़, पाली और जालोर में 5-5, राजसमंद और सिरोही में 4-4, कोटा में 3, जोधपुर, टोंक, नागौर, करौली, बाड़मेर और दौसा में 2-2, जबकि भरतपुर, जैसलमेर और डूंगरपुर में 1-1 मरीज मिला।
दिल्ली, संक्रमित- 7233: यहां सोमवार संक्रमण के 310 मामले आए। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी के सभी अस्पतालों को वहां हर दिन हो रही मौतों का ब्योरा देने को कहा गया है। 
बिहार, संक्रमित- 714: यहां सोमवार को संक्रमण के 7 मामले सामने आए। इनमें से पटना में 3, जबकि गोपालगंज और भागलपुर में 2-2 मरीज मिले। राज्य में अब तक 354 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि  6 लोगों की मौत हुई है। यहां सिर्फ 3 जिले सीतामढ़ी, अररिया और पश्चिमी चंपारण ग्रीन जोन में हैं। इनके अलावा मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया रेड जोन में हैं, जबकि 29 जिले ऑरेंज जोन में हैं।