कोरोनावायरस महामारी के बीच कई मुसीबतों को झेलने के बाद ये लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु से पटना पहुंचे। इस मौके पर ये इतना भावुक हो गए कि अपनी जन्मभूमि को माथा टेककर प्रणाम कर लिया।
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारे यहां कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हर दिन बेहतर हो रही है। आज यह 31.7% पर है। कोरोना से मृत्यु की दर हमारे यहां दुनिया में सबसे कम 3.2% है। कई राज्यों में तो यह इससे भी कम है। दुनिया में यह दर 7 से 7.5% है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हजार 369 हो गई है। इनमें से दिल्ली में 406, राजस्थान में 68, कर्नाटक में 42, आंध्रप्रदेश में 33, ओडिशा में 23, बिहार में 18, चंडीगढ़ में 6, हिमाचल प्रदेश में 3 और झारखंड में 2 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 70 हजार 756 संक्रमित हैं। 46 हजार 8 का इलाज चल रहा है। 22 हजार 454 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2293 मरीजों की मौत हुई है।
नर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल नर्स डे पर स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया। पीएम ने ट्वीट किया- नर्सें हमारे ग्रह को सेहतमंद बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। फिलहाल वे कोविड-19 को हराने के लिए जबर्दस्त काम कर रही हैं। हम नर्स और उनके परिवारों के प्रति आभारी हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित, हमारे मेहनती नर्सिंग कर्मचारियों में बहुत करुणा भाव है। आज, हम नर्सों के कल्याण के लिए काम करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 3785: देश में कोरोना संक्रमण जून-जुलाई के बीच पीक पर होने का अनुमान है। माना जा रहा है तब मध्यप्रदेश में 80 हजार से ज्यादा मरीज हो सकते हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 400 के करीब होगी। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले के आला अफसरों को अस्पतालों में बिस्तर, वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से 14 मई तक इसका पूरा प्लान मांगा है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3573: यहां कोरोनावायरस का असर 74 जिलों में फैल गया है। सिर्फ चंदौली ही इससे बचा हुआ है। राज्य में बीते 24 घंटे में 109 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 3573 मरीजों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। इनमें 1184 जमाती हैं। 1758 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 1735 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 23401: ऑर्थर रोड जेल में 100 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार की कमेटी ने फैसला किया है कि राज्य में 50% कैदियों को टेम्परेरी बेल या पैरोल पर रिहा किया जाएगा। कमेटी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कितने समय के लिए इन कैदियों को रिहा किया जाएगा। राज्य की जेलों में 35 हजार 239 कैदी हैं।
राजस्थान, संक्रमित- 4056: यहां मंगलवार को संक्रमण के 68 नए केस आए। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनूं में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। बीकानेर और जालौर में 1-1 व्यक्ति की मौत भी हुई। राज्य में कोरोना से अब तक 115 की मौत हो चुकी है।
दिल्ली, संक्रमित- 7639: यहां मंगलवार को 406 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच यहां स्थिति एयर इंडिया के हेडक्वार्टर को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां एक चपरासी संक्रमित पाया गया। कंपनी ने कहा कि चेयरमैन और एमडी प्रदीप सिंह खारोला समेत सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे। यह भी पता चला है कि एरलाइंस के 5 पायलट की पहले आई पॉजिटिव रिपोर्ट गलत थी। दोबारा की गई जांच में उनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
बिहार, संक्रमित- 767: यहां मंगलवार को संक्रमण के 18 मामले आए। इनमें बेगूसराय में 9, खगड़िया में 5, दरभंगा में 2, जबकि बांका और सुपौल में 1-1 मरीज मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार राज्य को 86 मशीन ट्रू नेट टेस्टिंग के लिए देगी। फर्स्ट फेज में 15 मशीन दी गई हैं। बाकी जल्द मिल जाएंगी। फिलहाल, यहां रोज 1811 टेस्ट किए जा रहे हैं।