कोरोनाः सरकार के रवैये पर बिफरे ओबामा तो ट्रंप ने उन्हें बता दिया 'अयोग्य राष्ट्रपति'


वॉशिंगटन
कोरोना वायरस को रोकने में असफल रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आलोचनाओं को नहीं झेल पा रहे हैं। उन्होंने आलोचना किए जाने पर अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा पर निशाना साधा और कहा कि वह एक 'अयोग्य राष्ट्रपति' थे। दरअसल, कॉलेज से ग्रैजुएट हुए स्टूडेंट्स से  वीडियो लिंक के जरिये बातचीत में ओबामा ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि 'उनमें से कई ऐसे हैं जो प्रभार संभालते नहीं दिख रहे हैं।'
ओबामा ने कहा, 'इस महामारी ने इस बात से पूरी तरह से पर्दा हटा दिया है कि कई प्रभारी अधिकारी जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उनमें से कई ऐसे हैं जो यह भी नहीं दिखा रहे कि उनपर प्रभार है।' ओबामा ने इससे पहले कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिकी प्रशासन के रवैये को 'अराजक आपदा' करार दिया था।


अब ट्रंप ने उनपर हमला करते हुए कहा, 'देखिए, वह एक अयोग्य राष्ट्रपति थे। यही मैं कह सकता हूं। बेहद अयोग्य।' इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में वायरस को रोकने के अपने प्रशासन के प्रयास की तारीफ की और दावा किया कि उन्होंने इस दिशा में काफी प्रगति की है।


ट्रंप ने आगे कहा, 'हमने कई बड़ी बैठकें की हैं कई मोर्चे पर बेहतरीन प्रगति की है, इनमें से इस भयानक बीमारी का इलाज लेकर आना भी शामिल है।' लेकिन आंकड़ों को देखें तो ट्रंप के दावे खोखले नजर आते हैं। अमेरिका में अब तक 89 हजार लोगों की जान चली गई है और 14 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image