महिला सिलेंडर लेने पहुंची तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने गंदे इशारे कर की छेड़छाड़, पति के साथ मिलकर की पिटाई


सायला (जालोर). कस्बे में गैस सिलेंडर लेने पहुंची एक महिला के साथ वहां मौजूद भाजपा नेता ने पहले तो उसे अश्लील इशारे किए। बाद में महिला का पीछा करते हुए भद्दे कमेंट कर उससे छेड़खानी का प्रयास किया। इस पर महिला ने घर जाकर पति को सारी बात बताई। बाद में दोनों ने पहुंचकर एक दुकान में बैठे भाजपा नेता की पिटाई कर दी। उसे जमीन पर गिराकर लातों-घूंसों से मारपीट की। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना 23 मई की बताई जा रही है। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट सायला थाने में दी है। 
आरोपी सायला भाजपा मंडल अध्यक्ष है, जाे घटना के बाद से ही भूमिगत हो गया है। पुलिस में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार 23 मई को सायला में रहने वाली एक महिला गैस सिलेंडर लेने के लिए दुकान पर गई थी। वह कतार में लगी हुई थी। इस दौरान वहां पर मौजूद भाजपा नेता केवदाराम चौधरी ने हाथों व आंखों से उसे अश्लील इशारे किए। इस दाैरान वह चुप ही रही। बाद में आरोपी ने गैस सिलेंडर ले जाते वक्त पीछा करते हुए उससे अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया। साथ ही उस पर कई भद्दे कमेंट भी किए। पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके घर तक पहुंचने तक उसके साथ गलत बात की एवं ओढ़नी खिंचने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के साथ महिला व उसके पति द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला व उसका पति एक दुकान में आते हैं। तब वहां पर आकर महिला के साथ छेड़खानी को लेकर बात करते हैं। इस पर केवदाराम के सही जवाब नहीं देने पर महिला व उसके पति द्वारा दुकान में ही उसके साथ मारपीट की जा रही है। दुकान की कुर्सी पर बैठने पर दुकान मालिक भी उसके कुर्सी पर बैठने पर एतराज जता रहा है। इसके बाद आरोपी काे जमीन पर पटककर लातों-घूंसों से मारपीट की जा रही है। 
मामला दर्ज किया है, जांच जारी है
सायला थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि महिला ने पुलिस थाने में भाजपा नेता के खिलाफ लज्जाभंग व छेड़खानी की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच में आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी।  


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image