मजदूरों की घर पहुंचने की जद्दोजहद-पीछे कोरोना का खौफ और आगे भूख और बेबसी पैर थमने नहीं दे रही,


बस्सी. बस्सी। कोरोना का खौफ तथा भूख और बेबसी मजदूरों की जान पर भारी पड़ रही है। लॉकडाउन में श्रमिकों का हजारों किलोमीटर की यात्रा कर अपना घर पहुंचना जारी है। मजदूरों के सुरक्षित सफर और उनकी सुविधाओं को लेकर तमाम सरकारी दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। इन दावों से इतर मजदूरों को तपती गर्मी में गिरते पड़ते अपने ठिये पर पहुंचने के लिए रोजाना कई-कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। रास्ते में उनके साथ धोखाधड़ी और जारी है।



भीलवाड़ा से बिहार के निकला 16 मजूदरों का जत्था रविवार को जयपुर जिले के बस्सी से होकर गुजरा। बिहार के गोपालगंज जा रहे एक मजदूर नन्हें ने बताया कि वे 16 लोग हैं। किसी ने उन्हें बिहार छोड़ने की बता कहीं थी और इसी में सात दिन निकाल दिए। सात दिन रिलीफ सेंटर में भी गुजारे मगर वहां ना ठीक से भोजन का प्रबंध था, ना ही वहां से जाने के कोई आसार दिखाई दिए। ऐसे में ये लोग रविवार सवेरे पैदल ही रवाना हो गए। मजदूर के अनुसार उसे गुमराह और किया गया जिससे वह कई दिन यहीं रुका रहा।



इसी तरह दौसा जिले में नांगल प्यारीवास निवासी मुकेश मीणा, महाराष्ट्र के पुणे से पैदल अपने घर के लिए निकला था। उसके अनुसार 4 दिन पहले वो राजस्थान की सीमा में घुसा, मगर बीते चार दिनों में ना उसे किसी ने टोका और ना ही किसी रिलीफ कैंप में उसे रोका गया। वह अपने सफर को लेकर परेशान तो बहुत था, मगर घर पहुंचने को लेकर खुश भी। मुकेश ने बताया कि उसके साथ और लोग भी हैं। प्रवासियों ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा कि जैसा भी साधन मिले उससे चले जाओ। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image