भुवनेश्वर. सुपर साइक्लोन अम्फान मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और मध्य हिस्से में पहुंच गया। यह मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। यह कल यानी बुधवार दोपहर बाद बंगाल और बांग्लादेश के बीच सुंदरबन के पास तट से 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा। यह तटीय क्षेत्रों में पहुंचेगा तब 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ ही सिक्किम और मेघालय के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
अम्फान फिलहाल ओडिशा के पारादीप से 570 किलोमीटर दक्षिण और पश्चिम बंगाल के दिघा से 720 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और बांग्लादेश के खेपपुरा से 840 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। तूफान के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की। उन्होंने दोनों राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया।
ओडिशा के 6 और बंगाल के 7 जिलों पर असर होगा
मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान से ओडिशा के 6 जिले केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के तीन तटीय जिले पूर्वी मिदनापोर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर इसका असर नजर आएगा।
तूफान के करीब आने के साथ हवा तेज होगी
दक्षिण तटीय ओडिशा में फिलहाल 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। बुधवार सुबह इसकी रफ्तार 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचेगी। साइक्लोन के करीब आने के साथ हवा की रफ्तार बढ़ने लगेगी। पहले यह 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी और जब साइक्लोन तट को पार करेगा तो इसकी रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।