मॉडलिंग की चाह ने मुझे मॉडल बनाया–आश्मिन


जयपुर। लाइफ में कुछ बनने की चाहत रखते हुए कुछ कर गुजरने का ठान लिया जाए तो जीवन की कोई भी बाधा आपको लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकती और एक ना एक दिन आप अपनी मंजिल पा ही लेंगे। यह कहना है शहर के वैशाली नगर इलाके की निवासी आश्मिन का, जिन्होंने स्टूडेंट लाइफ में  मॉडल बनने की ख्वाहिश रखकर मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाने का ठान लिया था और स्कूल में हुए एक डांस कॉम्पिटिशन में प्राइज जीतने के बाद से ही मॉडल बनने के प्रयास शुरू कर दिए थे। मंगलवार 19 मई को अपने जीवन के 25 वर्ष पूरे कर रही आश्मिन ने मीडिया को ऑनलाइन दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 21 साल की उम्र में जयपुर में आयोजित एक फैशन शो में पार्टिसिपेट करते हुए मॉडलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा और फर्स्ट अवार्ड जीतकर एक मॉडल के रूप में अपनी पहचान कायम कर ली थी। आज वह शहर के सुपर मॉडल्स के रूप में जानी जाती हैं। वह अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने पेरेंट्स व फ्रेंड्स को देती हैं, जिनकी बदौलत आज फैशन व मॉडलिंग में एक मुकाम करते हुए अपनी विशेष पहचान बना चुकी हैं।


पढ़ाई बीच में छोड़ मॉडलिंग में ऊंचाई छूने की चाह–
सीकर जिले के नीम का थाना  तहसील के चला गांव में 19 मई 1995 को जन्मी आश्मिन ने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर के महारानी स्कूल से पूरी करने के बाद बीए तक की शिक्षा नॉन कॉलेज रहते हुए प्राप्त की। उन्होंने अपनी पारिवारिक स्थिति की वजह से आगे की पढ़ाई ना करके मॉडलिंग में ही कॅरियर बनाकर अपनी विशेष पहचान हासिल करने का सोच लिया।


फैशन व मॉडलिंग में मिल चुके हैं कई अवार्ड–
आश्मिन ने बताया कि उन्होंने जनवरी में जयपुर में आयोजित हुए स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन में वर्ष 2020 का मॉडल ऑफ द ईयर खिताब जीता। इससे पहले आश्मिन वर्ष 2019 में भी मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब हासिल कर चुकी हैं। इनके साथ ही आश्मिन को समय-समय पर विभिन्न मंचों के माध्यम से फैशन एवं मॉडलिंग शो में कई खिताबों से नवाजा जाता है।


खुद को फिट रखने के लिए रखती है ये दिनचर्या आश्मिन ने बताया कि खुद को फिट रखने के लिए वह नियमित रूप से सुबह 5 बजे नींद से जगकर अपना रूटीन वर्क करने के साथ ही मॉर्निंग वॉक व फिजिकल एक्सरसाइज करती हैं और खाना केवल सुबह व शाम को ही लेती हैं। इसके अलावा अपने घर के काम सहित अन्य काम भी करती हैं और सोने के लिए रात 10 बजे तक बिस्तर पर चली जाती हैं।


बिकनी या न्यूड सीन करना पसंद नही
स्लिम बॉडी व 5 फिट 7 इंच की हाइट वाली आश्मिन का मानना है कि मॉडलिंग में अलग पहचान बनाने के लिए बिकनी या न्यूड सीन देना बिल्कुल भी जरूरी नहीं। ट्रेडिशनल व वेस्टर्न ड्रेसेज दोनों ही पहनना पसंद करने वाली आश्मिन को घूमने का बेहद शौकीन हैं।