मोदी आरती' के बाद बीजेपी विधायक ने जताई प्रधानमंत्री का मंदिर बनाने की इच्छा


मसूरी
उत्तराखंड के मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरती लॉन्च करने के बाद अब उनका मंदिर बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी को एक श्रद्धेय व्यक्ति के रूप में देखते हैं। वह अपने आदर्श पीएम के लिए एक मंदिर बनाना चाहते हैं।

गणेश जोशी ने कहा, मैंने उनकी (पीएम मोदी की) एक फोटो अपने पूजाघर और कमरे में तब से रखी है जब वह 90 के दशक में पार्टी के महासचिव थे। मैं उन्हें समर्पित एक मंदिर बनाना चाहता हूं।' जोशी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बहुत से लोगों ने सोनिया गांधी और रजनीकांत के लिए मंदिर बनाया है क्योंकि वे लोग उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों जोशी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की आरती लॉन्च की थी।
पीएम मोदी की आरती



आरती में प्रधानमंत्री को कोरोना से लड़ने वाला, विपक्ष को कंपा देने वाला और राम मंदिर के लिए रास्ता साफ करने वाला बताया गया है। आरती को एक स्थानीय कॉलेज प्रफेसर रेणु पंत ने लिखा है। आरती के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला। पार्टी ने इसे चाटुकारिता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की तुलना देवी या देवता से कैसे की जा सकती है? कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई ह
ै।