फिलिपींस की जेलों में 'मौत का इंतजार'


फिलिपींस की जेलों में 'मौत का इंतजार'फिलीपीन की जेल कोरोना वायरस से संक्रमण का केंद्र बनकर उभर रही हैं। अभी तक यहां की जेलों में 300 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कई की मौत हो चुकी है। देश के सुप्रीम कोर्ट के जज ने इस वजह से लगभग 10 हजार कैदियों को छोड़ने का फैसला दिया है।
330 से ज्यादा चपेट में


एक महीने पहले ही जेल अधिकारियों ने जेल को सबसे सुरक्षित जगह बताया था लेकिन इसके बाद 330 से ज्यादा कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। मानवाधिकार संगठन पहले भी इसे लेकर मांग कर चुके हैं कि जेलों के हालात में सुधार किए जाएं वरना COVID-19 जैसी महामारी से बचा नहीं जा सकेगा।
करीब 5 गुना ज्यादा कैदी


फिलिपीन की जेलें किस हद तक भरी रहती हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां की किजॉन सिटी जेल में कैदियों को बारी-बारी से सोना पड़ता है। पिछले साल नवंबर तक देश के 900 जेलों में 2 लाख 15 हजारों कैदियों के होने की रिपोर्ट आई थी जबकि इनकी क्षमता 40,000 कैदियों की है।
हालात हैं खराब


फिलपींस दुनिया में जेलों की सघनता के मामले में दूसरे नंबर है। इससे ज्यादा सघनता सिर्फ कॉन्गो की है। हाल के दिनों में लोगों के कर्फ्यू और क्वारंटीन का उल्लंघन करने की वजह से कैदियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐमनेस्टी इंटरनैशनल जैसे संगठन सरकार से कैदियों के रहने के लिए बेहतर हालात बनाने की अपील कर चुके हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image