जयपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है। साथ ही इस कार्य के लिए संभाग एवं जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किये गये हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश स्तर पर भी पीसीसी में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसके टेलीफोन नम्बर 0141-2361355, 2379164, फैक्स नम्बर 0141-2379164, 2361369, मोबाइल नम्बर 9413349787, 9314503601 तथा ईमेल चबबतंरंेजींद/हउंपसण्बवउ है।