प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेसजन  निभायेंगे अपना दायित्व- पायलट



जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने आज प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रदेश स्तरीय समिति की वीसी के माध्यम से बैठक ली।
 पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों के आगवागमन में सहायता एवं समन्वय हेतु इस समिति का गठन किया गया है। कोरोना महामारी के चलते 40 दिनों से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक अपने.अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण रोजगार व व्यवसाय ठप्प होने से श्रमिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में श्रमिकों को अपने.अपने घरों तक पहुँचाने में कांग्रेसजनों को अपनी महति भूमिका का निवर्हन करना है। 
श्रमिकों की पीड़ा को समझते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उठाये गये इस कदम के लिए समिति ने सोनिया का आभार व्यक्त किया। वीसी के दौरान समिति के सदस्यों ने श्रमिकों को अपने.अपने घरों तक पहुँचाने में आने वाली बाधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने.अपने सुझाव प्रस्तुत किये।  पायलट ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस कार्य को शीघ्रता से पूरा कर लिया जायेगा। 


पायलट ने बताया कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने.अपने जिले में भी कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है जिनसे समन्वय हेतु सम्पर्क सूत्रों की सूची संलग्न है। वीण्सीण् के दौरान समिति के सभी सदस्य मौजूद रहें। श्रमिकों की जानकारी एकत्रित करने के लिए गूगल फार्म का लिंक भी उपलब्ध कराया गया है जो निम्नानुसार है।   ।    https://forms.gle/n7GT8ZZR8aw8mQc7A


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image