जोधपुर. प्रवासी नागरिकों के बढ़ते आगमन के साथ ही मारवाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पाली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार सुबह एक साथ 24 नए संक्रमित सामने आए हैं। जालोर जिले में 28 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से अधिकतर प्रवासी हैं। इसी तरह जैसलमेर में भी चार प्रवासियों के पॉजिटिव आने से हड़कंप की स्थिति है। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी चार प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। प्रत्येक गांव को सील करने के लिए पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी तैनात करने पड़ रहे हैं। सीमित संसाधनों के साथ समुचे मारवाड़ के ग्रामीण क्षेत्र में फैले प्रवासियों के सैंपल लेने की महत्ती चुनौती पहले से खड़ी है। ऊपर से गांव-गांव में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयास करने पड़ रहे हैं।
पाली में एक साथ मिले 24 संक्रमित
पाली में आज सुबह जारी सैंपल रिपोर्ट में 24 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 22 सिर्फ देसूरी बेल्ट से हैं। इनमें से खना में 13, घाणेराव में 4, पिपलिया में दो के अलावा कुछ अन्य गांवों में एक-एक पॉजिटिव मिला है। इस तरह पाली जिला कोरोना संक्रमितों के अनचाहे शतक की तरफ बढ़ रहा है। पाली जिले में अब तक 92 संक्रमित मिल चुके हैं।
पाली जिले में पहली बार एक साथ 24 संक्रमित सामने आए हैं। पाली में अब तक तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 21 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 69 एक्टिव केस हैं। जिले में 90 हजार 123 प्रवासी आए हैं। इनमें से 89 हजार 148 को होम क्वारैंटाइन किया गया है। 167 लोगों को संस्थागत क्वारैंटाइन में रखा गया है। होम क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर चुके 33 हजार 526 लोगों को छाेड़ दिया गया।
जालोर में कोरोना का विस्फोट
जालोर में बुधवार सुबह पाली मेडिकल कॉलेज से मिली जांच रिपोर्ट में एक साथ 28 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 हो गई है। आज संक्रमित पाए गए सभी लोग प्रवासी नागरिक हैं। ये हाल ही गुजरात व महाराष्ट्र से लौटे हैं। आज की रिपोर्ट में बागरा का 1, मंडोली रामसीन 1, भूति आहोर में 1, रायथल आहोर में 1, जसवन्तपुरा में 2, राजकीवास जसवन्तपुरा में 3, मनोहर जी का वास जसवन्तपुरा में 1, जूनी वाली भीनमाल में 2, भालनी भीनमाल में 2, अरणाय सांचौर में 3, भेरा लकोड बेरा जालोर पर 1, कलापुरा जसवन्तपुरा में 1, मेघवालों का वास सियाणा में 1 व महुवाड़ा आहोर में 1 पॉजिटिव पाया गया।
जैसलमेर में फिर बढ़ने लगे संक्रमित
जैसलमेर में मंगलवार की शाम तीन और प्रवासियाें की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया। एक दिन पहले ही जैसलमेर शहर में पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। जैसलमेर में करीब 75 सौ प्रवासी वापस जैसलमेर आए थे। इसमें से दो दिन में चार केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को तीन पॉजिटिव में खींया, भादासर व शहर के गाेयदानी पाड़ा से पॉजिटिव केस आए हैं।
जैसलमेर में अब कोरोना की अब पांच मल्टीपल चेन सक्रिय हो गई है। जमातियों के बाद अब प्रवासियों में कोरोना के लक्षण आए हैं। मंगलवार को सामने आए तीनों पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके साथ ही अब जिले में पांच मल्टीपल चैन के कारण कोरोना की बढ़ती संख्या को रोकना अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।