राजस्थान / कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल किया शिफ्ट, गहलोत भी एयरपोर्ट पहुंचे

 


 


जयपुर. शुक्रवार सुबह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल को एयर एंबुलेंस की मदद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। सुबह करीब 8.10 मिनट पर एयर एंबुलेंस जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एयरपोर्ट पहुंचे। सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया और उनकी बेटी बनारसी को हिम्मत बंधाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की दुआ की।


मेघवाल के उपचार के लिए 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। यह टीम उनका उपचार कर रही है। इससे पहले गुरुवार को उपचार के लिए अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह को भी एसएमएस हॉस्पिटल बुलवाया गया था। डॉ वीरेंद्र ने ही मेघवाल के परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए मेदांता चिकित्सालय में शिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे।


घर पर चक्कर आने पर परिजनों ने पहुंचाया था निजी अस्पताल, वहां से एमएमएस रैफर


बुधवार रात को मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने आवास पर थे। इस दौरान वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उनकी बेटी बनारसी व अन्य परिजनों ने तत्काल मास्टर भंवरलाल को मानसरोवर में साकेत अस्पताल पहुंचाया। वहां चैकअप के बाद भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मास्टर भंवरलाल ब्रेन हेमरेज होने से शरीर के दाहिने हिस्से में पैरालिसिस अटैक आया है। उनका उपचार किया जा रहा है।