राजस्थान के डिप्टी सीएम पायलट बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी सरकार बसों को अनुमति नहीं दे रही


भरतपुर. हाइवे पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा प्राइवेट बसें उप्लब्ध करवाने और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उसे राज्य में एंट्री नहीं देने का विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि अगर कांग्रेस लोगों के लिए खाना और बस उप्लब्ध करवा रही है तो सभी सरकारों को उसका स्वागत करना चाहिए। बॉर्डर पर परमिशन नहीं दी जा रही। नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस तरह की राजनीति क्या उचित है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी सरकार बसों को अनुमति नहीं दे रही है। 


सचिन पायलट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के प्रयासों में लगे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल की गिरफ्तारी निंदनीय है। इसके बजाय यूपी सरकार बसों को अनुमति दे, ताकि बेसहारा श्रमिक अपने घर पहुंच सकें।


गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस के नेता मंगलवार को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला बॉर्डर पर बड़ी संख्या में प्राइवेट बसें लेकर पहुंच गए थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इन बसों को उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया। इससे नाराज कांग्रेस नेता वहीं धरने पर बैठ गए और करीब 3 किमी लंबा जाम लगा दिया। इस पर यूपी पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।


एआईसीसी सचिव जुबेर खान ने बताया कि कांग्रेस की सूची में एंबुलेंस, कार, स्कूटर आदि के नंबर होने की बात गलत है। एआईसीसी सचिव जुबेर खान ने बताया कि कांग्रेस सिर्फ मजदूरों की मदद करना चाहती है। हम मदद में राजनीति नहीं करना चाहते, इसीलिए किसी भी बस पर कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं लगा है। यूपी सरकार ने पहले खुद चिट्ठी देकर कहा था कि हम प्रवासियों की मदद के लिए बसें लेने को तैयार हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image