राजस्थान में कोरोना के 2720 मामले / जोधपुर में 30, जयपुर मे 17 और अजमेर में 3 संक्रमित मिले; चार लोगों की मौत


जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 54 नए केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 30, जयपुर में 17, अजमेर में 3, अलवर में 2, चित्तौड़गढ़ और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ चार लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें जयपुर के 3 और जोधपुर का 1 व्यक्ति शामिल है। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ 2720 पहुंच गया। 


इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए। जिसमें जोधपुर में 35, जयपुर में 21, अजमेर में 11, कोटा और चित्तौड़गढ़ में 7-7, राजसमंद में 1 केस पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2666 पहुंच गया। जिसके साथ चार मौते भी हुईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर और नागौर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मौतों की संख्या 62 पहुंच गई। जयपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 18 दिन के बच्चे की मौत हो गई। राज्य में इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। उसका जन्म 14 अप्रैल को गणगौरी अस्पताल में हुआ था। उसे उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 1 मई को जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया। देर रात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई और सुबह मौत हो गई। बच्चे के परिवार में अभी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। अब बच्चे के परिवार के 10 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
शाहिना ने कहा, ‘‘मैंने तीन दिन बाद अपने बेटे का चेहरा देखा है। यह पल मैं शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। डॉक्टर मेरे बेटे को जब दोपहर में लेकर आए तो मैं रोने लगी।  बेटे को पांच मिनट तक मैंने सीने से लगाए रखा। उसे दूध पिलाया। उससे ढेर सारी बातें कीं। लगा कि वह भी मुझसे पूछा रहा हो कि मैं उससे तीन दिन दूर क्यों रही। 23 अप्रैल को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल, जयपुर में भर्ती कराया गया था। तब मैं डर गई थी। क्योंकि, मेरे पेट में बच्चा पल रहा था, लेकिन मैंने तय किया कि बच्चे के लिए लड़ूंगी भी और जीतूंगी भी। दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 29 अप्रैल को सिजेरियन डिलीवरी हुई। बेटे को तीन दिन आब्जर्वेशन में रखा गया। यानी मुझसे दूर। ये  दिन मैंने कैसे गुजारे, बयां नहीं कर सकती। डॉक्टर खुदा का दूसरा रूप हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे बच्चे को बचा लिया।’’


राजस्थान: 33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 949 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 622 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 205, अजमेर में 164, टोंक में 134, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर और भीलवाड़ा में 37-37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 27, चूरू में 14, धौलपुर में 14, पाली में 12, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 11, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में 8-8, डूंगरपुर और सीकर में 6-6, करौली में 3, राजसमंद,  बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां में 1 संक्रमित मिला है।