राजस्थान में कोरोना के 6657 मामले / 3695 मरीज रिकवर हुए, इनमें से 3260 हो चुके डिस्चार्ज; अब सिर्फ 2806 एक्टिव केस


बाड़मेर से साइकिल के जरिए झारखंड जा रहे श्रमिकों को प्रशासन ने जोधपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया।
जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को राजस्थान में कोरोना के 163 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 23, पाली में 19, नागौर में 17, राजसमंद में 14, जालौर और उदयपुर में 13-13, डूंगरपुर और कोटा में 10-10, बाड़मेर और झुंझुनू में 6-6, अजमेर और जयपुर में 5-5, सिरोही और झालावाड़ में 4-4, टोंक और बीकानेर में 3-3, सीकर और धौलपुर में 2-2, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंक़ा 6657 पहुंच गया। साथ ही राज्य में तीन मौतें भी दर्ज की गईं। इनमें जयपुर में 2 और कोटा में 1 ने दम तोड़ दिया।


वहीं, दिन की पहली मौत जयपुर के भट्टा बस्ती क्षेत्र की रहने वाली 50 साल की महिला की हुई। इसके बसाथ ही शास्त्री नगर में रहने वाले 35 साल के व्यक्ति की भी मौत हो गई। कोटा में 60 साल की महिला ने दम तोड़ा।


इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 267 नए मामले सामने आए। इनमें पाली में 30, जयपुर में 29, नागौर और डूंगरपुर में 27-27, जोधपुर में 21, कोटा में 20, सिरोही में 18, बाड़मेर मे 14, उदयपुर में 12, बांसवाड़ा में 9, धौलपुर में 8, सीकर में 8, भीलवाड़ा में 7, जालौर, अजमेर और झुंझुनू में 6-6, चूरू और भरतपुर में 4-4, जैसलमेर में 3, प्रतापगढ़ और दौसा में 2-2, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया। वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। पाली और कोटा में 1-1 व्यक्ति की मौत भी हो गई।


2663 एक्टिव केस
कुल संक्रमित 6657 लोगों में से 3695 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3260 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2806 एक्टिव केस बचे हैं।


33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1722 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1233 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 458, कोटा में 369, डूंगरपुर में 312, अजमेर में 284, पाली में 276,  नागौर में 273, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 100, सिरोही में 100, बांसवाड़ा में 85, राजसमंद में 83, झुंझुनूं में 83, सीकर में 79, जैसलमेर में 78 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 76, बीकानेर में 75, चूरू में 64, झालावाड़ में 56 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 41, अलवर में 40, धौलपुर में 38, सवाई माधोपुर में 17,  हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12,  करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में एक पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 10 लोग पॉजिटिव मिले।


अब तक 156 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 156 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 81 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 15, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।


18 हॉट स्पॉट में से 6 पिछले 10 दिन में प्रवासियों के कारण बने


प्रदेश में प्रवासियाें के लगातार रोगी मिलने से दस दिन में ही 6 नए जिले काेराेना हॅाट स्पाॅट बन गए हैं। इनमें बाड़मेर, पाली, डूंगरपुर, कोटा, जालाेर व सिरोही शामिल हैं। अब 18 कोरोना हाॅटस्पाॅट हो गए हैं। 


जयपुर से दिल्ली सहित 13 शहरों के लिए 21 फ्लाइटें, बुकिंग शुरू


लाॅकडाउन के कारण पिछले 63 दिन से बंद घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हाेंगी। जयपुर से दिल्ली-मुंबई सहित 13 शहराें के लिए 21 उड़ानें शुरू होंगी। एयर इंडिया, इंडिगो व स्पाइसजेट ने ताे गुरुवार देर रात से टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी। जयपुर से सबसे अधिक दिल्ली के लिए रोज 4 और बेंगलुरू के लिए 3 फ्लाइटें होंगी। पुणे, हैदराबाद व मुंबई के लिए रोज दो-दो तथा अमृतसर, वाराणसी, जालंधर, गुवाहाटी, आगरा, उदयपुर, सूरत और कोलकाता के लिए रोज एक-एक फ्लाइट होगी। अभी अहमदाबाद व चेन्नई के लिए कोई फ्लाइट नहीं चलेगी। लॉकडाउन से पहले जयपुर से रोज 54 घरेलू उड़ानें संचालित होती थी।