जोधपुर से बक्सर बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई।
जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 145 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें पाली में 50, सीकर में 22, जोधपुर में 17, जयपुर में 12, सिरोही में 9, सीकर में 8, कोटा में 7, बाड़मेर औ अलवर में 5-5, जालौर में 4, राजसमंद में 2, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7173 पहुंच गया।
इससे पहले रविवार को भी 286 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में 35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22, उदयपुर में 21, पाली में 7, कोटा, भीलवाड़ा, भरतपुर और बाड़मेर में 6-6, जैसलमेर और डूंगरपुर में 4-4, झुंझुनू, धौलपुर, बीकानेर, सीकर और सिरोही में 3-3, दौसा में 2, अलवर में 1 पॉजिटिव मिला। वहीं, अन्य राज्य से आया दो व्यक्ति भी संक्रमित मिला। वहीं, चित्तौड़गढ़, जयपुर और पाली में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 163 पहुंच गया।
3017 एक्टिव केस
कुल संक्रमित 7173 लोगों में से 3860 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3424 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 3150 एक्टिव केस बचे हैं।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1829 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1288 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 481, कोटा में 386, डूंगरपुर में 319, नागौर में 343, अजमेर में 307, पाली में 337, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 153, भरतपुर में 141, भीलवाड़ा में 118, सिरोही में 112, राजसमंद में 114, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 88, सीकर में 112, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 87, बीकानेर में 78, चूरू में 68, झालावाड़ में 59 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 43, अलवर में 51, धौलपुर में 41, सवाई माधोपुर में 18, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 163 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 82 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।
राजस्थान में रोगी ठीक होने की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा बढ़ी
राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है। पिछली 24 अप्रैल को राजस्थान में रिकवरी रेट मात्र 24.23 फीसदी थी। तब कुल रोगी 2034 थे और ठीक होने वाले मात्र 493 ही थे। 1 मई को कुल रोगी 2666 हो गए और ठीक होने वाले 1116 (41.86 फीसदी) हो गए। 24 मई को रिकवरी रेट बढ़ गया। कुल रोगी 6894 और रिकवर होने वाले 3848 हैं। यानी अब यह 55.35 फीसदी है।
देश में रिकवरी रेट के मामले में पंजाब सबसे आगे है। राजस्थान का 9वां स्थान है। पंजाब में 91.44, त्रिपुरा में 79.58, चंडीगढ़ में 75.21, आंध्रप्रदेश में 66.22, हरियाणा में 65.19, केरल में 64.77, तेलंगाना में 58.90, उत्तरप्रदेश में 56.60, राजस्थान में 5.35, मप्र में 51.27% रिकवरी रेट है।
प्रदेश में रिकवर होने वाले रोगियों और भर्ती रोगियों के बीच करीब 800 से 900 का अंतर लगभग 20 दिन से यथावत है। जब से रिकवर होने वाले दो हजार से अधिक हुए हैं। तब से भर्ती रोगियों और ठीक होने वालाें का अंतर करीब यही बना हुआ है। अभी रिकवर हुए रोगी 3848 हैं और भर्ती रोगियों का आंकड़ा 2917 पर है।