राजस्थान में कोरोना के 7947 मामले / झालावाड़ में सबसे ज्यादा 69 संक्रमित मिले, राज्य में अब तक 4566 रिकवर हुए; 3913 डिस्चार्ज


जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, झुंझुनू और कोटा में 7-7, चूरू और नागौर में 5-5, दौसा में 4 और अजमेर में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7947 पहुंच गया। वहीं, छह लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, करौली, नागौर और दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 179 पहुंच गया।


इससे पहले बुधवार को कोरोना के 280 नए मामले सामने आए।  इनमें झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नागौर में 12, भरतपुर में 10, राजसमंद और बीकानेर मे 9-9, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर और झुंझुनू में 6-6, टोंक में 4, श्रीगंगाानगर और बारां में 3-3, सिरोही, करौली और धौलपुर में 2-2, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला।


3202 एक्टिव केस
कुल संक्रमित 7947 लोगों में से 4566 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3913 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 3202 एक्टिव केस बचे हैं।



33 में से 33 जिलों में पहुंचा कोरोना


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1911 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1358 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 523, कोटा में 422, डूंगरपुर में 332, नागौर में 421, अजमेर में 311, पाली में 394, चित्तौड़गढ़ में 175, टोंक में 163, जालौर में 154, भरतपुर में 165, भीलवाड़ा में 134, सिरोही में 141, राजसमंद में 135, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 109, सीकर में 164, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 92, बीकानेर में 94, चूरू में 90, झालावाड़ में 204 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 50, अलवर में 51, धौलपुर में 45, सवाई माधोपुर में 19, हनुमानगढ़ में 21, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 8 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 5, बूंदी में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 13 लोग पॉजिटिव मिले।


अब तक 179 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 179 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 88 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है। 
जयपुर में कोरोना संकट / 1911 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, इनमें 1377 हुए रिकवर; अब 448 केस एक्टिव
प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 में कोरोना केसों में रिकवरी रेट बढ़ने के बाद पब्लिक पार्क खोलने सहित अन्य छूट दी जा रही है। ऐसे में एक रामनिवास बाग। प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 में कोरोना केसों में रिकवरी रेट बढ़ने के बाद पब्लिक पार्क खोलने सहित अन्य छूट दी जा रही है। ऐसे में एक रामनिवास बाग।


जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1911


 शहर में गुरुवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1911 (इटली के दो नागरिक सहित) हो गया है। लेकिन राहत की बात ये है कि अब सिर्फ 448 केस ही एक्टिव है। इसके पीछे वजह है कि कुल 1911 केसों में से 1377 मरीज रिकवर हो गए है।


उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके बाद 1248 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।  यहां अब तक शहर के रहने वाले 84 मरीजों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक 61 हजार 713 सैंपल लिए गए है। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए 38 प्रवासी राजस्थानी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। 


इसी तरह, राजस्थान की बात करें तो गुरुवार को 131 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 6 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7944 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 179 हो गया है। यहां 2149 प्रवासी राजस्थानी भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिनका आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है। कुल 7944 में से 3202 केस ही एक्टिव है। बाकी 4566 केस रिकवर हो गए है। इनमें 3913 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।