राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 3400 -आज 83 नए पॉजिटिव मिले, दो मरीज की मौत; जोधपुर में 6 दिन में 300 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए


जयपुर. राजस्थान में कोरोना की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा जयपुर और जोधपुर प्रभावित हैं। जयपुर में जहां संक्रमितों की संख्या 1107 है। जोधपुर में आंकड़ा 881पर पहुंच गया है। गुरुवार को भी राज्य में 83 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें जोधपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 16, जयपुर में 13, पाली में 6, अजमेर मे 5, धौलपुर में 4, कोटा में 2, पाली, सिरोही और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3400 पहुंच गई।


जोधपुर में मई के पहले 6 दिनों में ही 306 रोगी मिल चुके हैं। यानी हर दो दिन में 100 मरीज बढ़े। बुधवार को एमडीएमएच से एक साथ 23 और मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 29.67% की दर से 241 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। यहां मरीजों की संख्या 881 हो गई है। वहीं, यहां बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित मिले। यह सभी दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में ड्यूटी देने के बाद जोधपुर लौटे थे।


गुरुवार को संक्रमण से अजमेर में 65 साल के और जयपुर में 50 साल के व्यक्ति की मौत भी हुई। इसे मिलाकर राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 95 पर पहुंच गया। वहीं, अगर जयपुर और जोधपुर में संक्रमण से हुई मौतों की बात की जाए तो जयपुर में 54 और जोधपुर में 17 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
पाली: पाली शहर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को यहां 6 नए पॉजिटिव मिले। यहां 10 दिन पहले ही कोरोना ने दस्तक दी थी। और इन्हीं दस दिनों में 39 संक्रमित मरीज आ चुके हैं।