राजस्थान में मौसम का गरम मिजाज / प्रदेश के कई जिलों में 23 मई तक लू के आसार, चेतावनी भी जारी


जयपुर. जयपुर। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से कुछ स्थानों पर लू चल सकती है, जो 23 मई तक जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क है। दिन में गर्मी पड़ रही है, लेकिन हीट वेव जैसे हालात अभी तक नहीं हैं। रातें भी ज्यादा गर्म नहीं हैं।


बाड़मेर में 30 तो सीकर में 21 डिग्री रहा तापमान


बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.0 डिग्री अधिक रहा। सीकर में 21.0 डिग्री, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था। बुधवार को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, कोटा, जैसलमेर, बूंदी ,पाली, बारां जिलों में लू चल सकती है। गुरुवार को बाड़मेर, बीकानेर, जोधुपर, जैसलमेर, नागौर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा, जालौर, राजसमंद, झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है।    


शेखावाटी में एक बार फिर गर्मी जोर पकड़ने लगी है। इलाके में मंगलवार को तीसरे दिन भी पारा तेज रहा। दिनभर मौसम साफ रहने की वजह से धूप में भी तेजी रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में मंगलवार को अधिकतम 41.2 व न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया।


सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रहा। जयपुर में 25 मई तक मौसम शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने के आसार हैं। जयपुर में अधिमतम तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने के आसार हैं।