राज्य के 33 जिलों में 8 रेड और 19 ऑरेंज जोन बनाए गए, 4 मई से 2 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन


जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 मई से दो और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए। इससे पहले सरकार द्वारा शुक्रवार को राज्यवार जोन की लिस्ट जारी की गई। जिसमें हर राज्य को तीन जोन में बांटा गया है। रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। राजस्थान के 33 जिलों में से रेड जोन में 8 रखे गए हैं। वहीं ऑरेंज जोन में 19 और ग्रीन जोन में 6 जिले रखे गए हैं। गौरतलब है कि 3 मई को लॉकडाउन के फेज 2 का समय समाप्त होने जा रहा है। जिसमें छूट के दायरे को ध्यान में रखते हुए ही राज्यों को जोन में बांटा जा रहा है।


राजस्थान में 8 रेड जोन- जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़ रखे गए हैं।
ऑरेंज जोन में 19 जिले- टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद रखे गए हैं।
ग्रीन जोन- बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापनगर। 


प्रदेश के 8 रेड जोन में संक्रमित केस
जयपुर  917 केस
जोधपुर  558 (इसमें 47 ईरान से आए)
कोटा  204 केस
अजमेर  161 केस
भरतपुर  111 केस
नागौर  118 केस
बांसवाड़ा  66 केस
झालावाड़  40 केस


प्रदेश के 19 ऑरेंज जोन में केस
टोंक,  134 केस
जैसलमेर  49 (इसमें 14 ईरान से आए)
दौसा  21 केस
झुंझुनू  42 केस
हनुमानगढ़  11 केस
भीलवाड़ा  37 केस
सवाईमाधोपुर  8 केस
चित्तौड़गढ़  26 केस
डूंगरपुर  6 केस


उदयपुर
 8 केस
धौलपुर  12 केस


सीकर
 6 केस


अलवर
 9 केस


बीकानेर
 37 केस


चूरू
 14 केस


पाली
 12 केस


बाड़मेर
 2 केस


करौली
 3 केस


राजसमंद
 2 केस


ग्रीन जोन में भी आ चुके केस
बारां  1 केस
बूंदी  0 केस
गंगानगर  0 केस
जालौर  0 केस
सिरोही  0 केस
प्रतापनगर  1 केस


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image