जयपुर.
रेलवे द्वारा गुरुवार से सभी 200 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा शुरू की जा चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे की जयपुर से जुड़ी आठ ट्रेनों में टिकट बुकिंग दोपहर तीन बजे के बाद से शुरू हो सकी। टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर एक साथ यूजर्स बढ़ने से सर्वर की परेशानी रही।
इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गुरुवार देर रात बड़ा निर्णय लिया। बोर्ड की निदेशक (यात्री विपणन) शैली श्रीवास्तव ने जयपुर सहित सभी जोनल रेलवे को स्टेशनों पर बने रिजर्वेशन काउंटर खोलने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि जोनल रेलवे अपनी जरूरत के अनुसार काउंटर खोल सकते हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर काउंटर्स खोलने के बाद वहां कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना करना अनिवार्य होगा। काउंटर्स के आसपास समय-समय पर सैनिटाईज किया जाएगा। लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी।
बोर्ड के इन आदेशों के बाद स्थानीय रेलवे ने भी शुक्रवार सुबह 8 बजे से जयपुर, गांधीनगर सहित मंडल के 17 स्टेशनों पर काउंटर खोलने के निर्देश जारी कर दिए। इन काउंटर्स पर लोग रिजर्वेशन के आलावा कोरोना के चलते 30 जून तक रद्द हुई ट्रेनों का टिकट कैंसिल भी करवा सकेंगे। टिकट रद्द कराने पर उन्हें रेलवे द्वारा पूरा किराया रिफंड किया जाएगा। यानी ना तो टिकट में कैंसिलेशन और ना ही क्लेरिकल चार्ज काटा जाएगा।
जयपुर सहित 17 स्टेशनों पर खुले रिजर्वेशन काउंटर
जयपुर मंडल के 17 स्टेशनों पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से रिजर्वेशन काउंटर खुल गए। 60 दिन बाद शुरू हुए काउंटर्स पर अभी लोग कम दिखे। जयपुर सीनियर डीसीएम डॉ राकेश कुमार ने जयपुर में 3, गांधीनगर में 2, और दुर्गापुरा एवं जगतपुरा में 1-1 काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं इसके अलावा जयपुर मंडल के फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, सीकर, रींगस, किशनगढ़, राजगढ़, खैरथल, दौसा, नारनौल, नीम का थाना और झुंझुनूं स्टेशनों पर भी एक-एक रिजर्वेशन काउंटर खोले गए हैं। सभी काउंटर्स अपने पुराने समय पर ही खोले और बंद किए जाएंगे।