सरपंच बनकर क्रेशर की गाड़ियों से उगाही करने वाला ठग गिरफ्तार, ड्राइवर को फंसाने की धमकी देकर मांगी थी रकम


अलवर . अलवर के भिवाड़ी जिले में थाना चौपानकी पुलिस ने फर्जी सरपंच बनकर गाड़ियों से उगाही करने वाले एक शातिर बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी स्थानीय क्रेशर संचालक को धमकी देकर अवैध वसूली करना चाह रहा था। उसने क्रेशर में कार्यरत चालक को डरा-धमकाकर गाड़ी से जबरन गिट्टी-रोडी उतरवा ली थी। इसके बाद क्रेशर संचालक की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई।


भिवाड़ी एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तैयब खान पुत्र सुलेमान मेव (42) खरखडी थाना चौपानकी का रहने वाला है, जिसके कब्जे से सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी चौपानकी की मोहरें, लैटर-पैड, सरपंच के हस्ताक्षर की हुई खाली चैक बुक व एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, धोखाधड़ी इत्यादि के पांच मामले दर्ज है।     


 मेवात ग्रिट उद्योग-1 इलाके के क्रेशर संचालक आशीष गुप्ता ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि खरखड़ी गाँव में उसकी गाड़ी को तैयब सरपंच ने जबरदस्ती रुकवा कर करीब 6 टन रोडी खाली करवा ली और कहा गांव से गाड़ी निकलने पर रुपए देने पड़ेंगे। समझाने पर मारपीट व गाली-गलौज कर किसी भी तरह मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। तब एएसपी भिवाड़ी अरुण माच्या व सीओ हरीराम कुमावत के पर्यवेक्षण एवं थानाधिकारी चौपानकी मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।