सवाई माधोपुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तीन गिरफ्तार


जयपुर. शनिवार को एटीएस और एसओजी की साइबर विंग ने फेसबुक पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं। जानकारी अनुसार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने अब तक कुल 384 कार्रवाई करते हुए 10 प्रकरण दर्ज किए हैं।एडीजी एटीएस और एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भवानी शंकर शर्मा(63), इरफान गोल्डन उर्फ इरफान खान (30) और शाहरूख खान (23) तेलियों का मोहल्ला थाना बोंली जिला सवाई माधोपुर के रहने वाले है। कोरोना को लेकर भ्रामक, निराधार और साम्प्रदायिकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इसके लिये तीन सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है। पालीवाल ने आमजन से यह अपील कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की झूठी व भ्रामक पोस्ट या टिप्पणी ना करें।