श्रीगंगानगर में ड्यूटी पर लेट पहुंचने को लेकर हुए विवाद में बीएसएफ जवान ने सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर सुसाइड किया


जोधपुर. श्रीगंगानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने रविवार सुबह ड्यूटी को लेकर हुए विवाद के बाद सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पूर्व छुट्‌टी से लौटा झारखंड निवासी हवलदार अपने बेटी की शादी में हो रहे विलंब को लेकर परेशान चल रहा था।


जोधपुर स्थित राजस्थान सीमांत मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड निवासी शिवचरण दास श्रीगंगानगर सेक्टर में रेणुका पोस्ट पर तैनात था। रविवार सुबह पोस्ट कमांडेट सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश निवासी आरपी सिंह ने ड्‌यूटी पर लेट पहुंचने के कारण शिवचरण को डांट दिया। इससे नाराज हो शिवचरण ने अपनी गन से सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। सीमा चौकी पर गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। वहां तैनात अन्य जवानों ने तुरंत अपने मुख्यालय पर सूचना भेजी। बटालियन मुख्यालय से आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। 


बेटी की शादी नहीं होने से था परेशान


बताया जा रहा है कि बटालियान के सीओ ने गत सप्ताह ही इस पोस्ट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सभी जवानों से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी। उस समय शिवचरण दास ने उन्हें बताया था कि लंबे अरसे से बेटी का रिश्ता नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों के बीच (हवलदार और सब इंस्पेक्टर) आपसी रिश्ता काफी बेहतर था। कभी किसी प्रकार का विवाद भी नहीं हुआ था।