...ताकि परिवार को ना हो परेशानी, जानें कितनी संपत्ति छोड़ गए इरफान खान


हाल ही में हुए ऐक्‍टर इरफान खान के इंतकाल से फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में है। सिलेब्‍स को यकीन नहीं हो रहा है कि इरफान अब उनके बीच नहीं हैं। सभी का यही कहना है कि उनके जाने से इंडस्‍ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है।


लंबे वक्‍त से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर रहे इरफान ने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया लेकिन धीरे-धीरे उन्‍होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। थिअटर, टीवी सीरियल्‍स करते हुए वह फिल्‍मों का हिस्‍सा बने और फिर बड़े स्‍टार्स के साथ काम करने लगे। इरफान का नाम होने लगा तो उनकी फीस भी बढ़ती गई और उन्‍होंने अच्‍छी संपत्ति बना ली जिसके वारिस अब उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दोनों बेटे बाबिल और अयान हैं।


फिल्‍म के प्रॉफिट में लेते थे शेयर
रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान खान कुल 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे। ऐक्टिंग फीस के अलावा वह अपनी फिल्मों के प्रॉफिट में भी शेयर लेते थे। इरफान मुंबई में एक घर के अलावा जुहू स्थित एक फ्लैट के मालिक थे। वह एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये फीस लेते थे। इसके अलावा एक विज्ञापन के लिए उनकी फीस 4 से 5 करोड़ रुपये थी। 
110 करोड़ का पर्सनल इन्वेस्टमेंट
खबरों के मुताबिक, इरफान ने 110 करोड़ रुपये का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ था। लग्जरी कारों के शौकीन इरफान टोयोटा सेलिका, बीएमडब्ल्यू, मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे और एक ऑडी कार के मालिक थे। इनकी कुल कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले बॉलिवुड ऐक्‍टर्स में से एक थे।


इन फिल्‍मों में किया काम
बता दें, 54 साल के इरफान कोलोन इंफेक्शन के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर देश लौटे थे। उन्‍होंने 'हासिल', 'रोग', 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पान सिंह तोमर', 'पीकू', 'हिंदी मीडियम', 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में काम किया।