तबलीगी जमात में शाम‍िल 294 विदेशियों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की 15 चार्जशीट


नई दिल्‍ली
दिल्‍ली पुलिस ने विदेश से आए जमातियों पर शिकंजा कस दिया है। निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाले 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी। इन पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का उल्‍लंघन करने और धारा 144 तोड़ने के आरोप हैं। दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी 900 से अधिक विदेशी नागरिक 34 अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते हैं।
सोमवार को 83 के खिलाफ दाखिल हुई थी चार्जशीट
दिल्‍ली पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रही है। मंगलवार को उसने 15 देशों के 83 नागरिकों के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। इन सभी पर आरोप है कि ये टूरिस्‍ट वीजा की आड़ में भारत के अंदर धार्मिक गतिविधियों में लिप्त थे। उनपर केंद्र सरकार को गलत जानकारी देने के आरोप हैं। 
किन-किन देशों के लोग शामिल?
दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वालों में रूस, फ्रांस, अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, ब्राजील, फिलीपींस, मोरक्‍को, ऑस्‍ट्रेलिया, जॉर्डन, अफगानिस्‍तान, इजिप्‍ट और मलेशिया के नागरिक शामिल हैं। कुल 34 देशों के लोग आरोपी बनाए गए हैं। वीजा नियम तोड़ने के अलावा आरोप है कि इन विदेशी नागरिकों ने ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी जिससे बड़े पैमाने पर संक्रामक रोग फैला और इनके साथियों तथा आम जनता की जान को खतरा पैदा हुआ।


हजारों को करना पड़ा था क्‍वारंटीन
तबलीगी जमात के कायर्क्रम में शामिल हुए सैकड़ों लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। देश में अप्रैल में कोविड-19 के मामलों में अचानक इजाफा हुआ जिसके पीछे जमात के कार्यक्रम को वजह बताया गया। निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में इन विदेशियों सहित कम से कम नौ हजार लोग शामिल हुए थे। इसके बाद वे लोग अपने गृह राज्यों तथा देश के अलग-अलग इलाकों में चले गए थे। केंद्र और राज्य सरकारों को इनकी पहचान में खासी मशक्‍कत करनी पड़ी। उन्‍हें और उनके कॉन्‍टैक्‍ट में आए हजारों लोगों को क्‍वारंटीन करना पड़ा।