तीन माह पूर्व विवाहिता को दो बच्चों सहित भगा ले जाने वाले हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या


जोधपुर. तीन माह पूर्व एक विवाहिता को दो बच्चों समेत भगा ले जाने वाले हिस्ट्रीशीटर की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। शहर के मंडोर क्षेत्र के नयापुरा में बाइक पर सवार होकर आए दो हत्यारों ने सब्जी खरीदने आए इस हिस्ट्रीशीटर को बीच बाजार में गोली मार दी। गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़ा और ज्यादा खून बहने के कारण घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। विवाहिता के रिश्तेदारों पर हत्या करने का शक किया जा रहा है।
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान रुड़कली गांव निवासी विकास पंवार पुत्र बिरमाराम के रूप में हुई है। मृतक भी डांगियावास पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी पहुंचा दिया है तथा मौके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब मामले की जांच कर रही है।
सब्जी खरीदते समय मारी गोली
नयापुरा में रविवार दोपहर विकास अपनी बाइक पर सब्जी व अन्य घरेलू सामान खरीदने बाजार पहुंचा। सिल्वर ऑक गार्डन के सामने सब्जी की दुकान से वह सब्जी खरीद रहा था। इस दौरान वहां पहले से घात लगाकर खड़े दो युवकों ने उसे रोक लिया। तकरार के बाद उन्होंने पिस्टल निकाल ली। इस पर विकास ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हत्यारों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दी। एक गोली लगते ही विकास वहीं गिर पड़ा। खून अधिक बहने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद हत्यारे अपनी बाइक पर सवार होकर चलते बने। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया।  
विवाहिता को भगाने के मामले में चल रही थी रंजिश
करीब 3 माह पूर्व विकास पर बिलाड़ा इलाके के लांबा गांव से एक विवाहिता को 2 बच्चों समेत भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में विवाहिता ने कोर्ट में विकास के साथ रहने की बात कही थी। विकास विवाहिता और उसके बच्चों के साथ नयापुरा इलाके में ही कहीं किराए का मकान लेकर रह रहा था। इसको लेकर विवाहिता के रिश्तेदारों के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। बताया जाता है कि विवाहिता के रिश्तेदारों ने इससे पहले भी उससे मरवाने का प्रयास किया था और कुछ बदमाशों को सुपारी दी थी। जोधपुर में बाहर से आए हथियारबंद बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए थे। लेकिन इस बार वे विकास को मारने में सफल रहे।