जहर खाकर शख्स ने की आत्महत्या, शव खाने से तेंदुए की भी मौत


जूनागढ़
गुजारत के जूनागढ़ में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव गिर के जंगलों में अधचबा मिला और शव के पास से ही एक तेंदुए की लाश बरामद हुई। पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद पता चला कि जिस शख्स ने जहर खाया था, उसका शव खाने के बाद तेंदुए की मौत हुई।
जूनागढ़ के डेप्युटी कंजर्वेटर फॉरेस्ट डॉ. एक के बरवाल ने कहा कि जूनागढ़ से लगभग एक घंटे की दूरी पर जंगल में वन विभाग की टीम सुबह गश्त कर रही थी। इसी दौरान इलाके से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दातार में उन्हें कुछ अजीब गंध आई। इस दौरान उन्होंने वहां जांच शुरू की तो एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। यह शव चबाया हुआ था। वन विभाग की टीम ने जूनागढ़ पुलिस को सूचना दी।


ऐसे पुलिस ने समझा माजरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें लाश से कुछ ही दूरी पर एक तेंदुए की लाश मिली। भावनाथ थाने के सब इंस्पेक्टर एनके वाजा ने बताया कि जब उन्होंने अज्ञात लाश की तलाशी ली तो एक जहर की शीशी भी मिली। पुलिस को माजरा समझने में देरी न लगी।


शव खाने के कुछ ही मिनटों में तेंदुए की भी मौत
एनके वाजा ने बताया कि शख्स की मौत जहर खाकर हुई थी। तेंदुए ने शव को चबाया, जिसके कारण जहर का असर उसके शरीर पर भी हुआ और उसकी भी मौत हो गई। तेंदुए का शव व्यक्ति के शव के बहुत करीब पाया गया है इसलिए माना जा रहा है कि शव को चबाने के कुछ ही मिनटों में तेंदुए ने दम तोड़ दिया। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image