जयपुर अनलॉक-बाजार में पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग-सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखने पर पुलिस की सख्ती, बंद करवाई तंबाकू की दुकान; कल से खुलेंगे पर्यटन स्थल


तस्वीर जयपुर परकोटे में माणक चौक की है। जहां नियमों का उल्लघंन करने पर एक तंबाकू की दुकान बंद करवा दी गई।


जयपुर जयपुर में कोरोना का हॉटस्पॉट रहे परकोटे इलाके में सोमवार को बाजार खोल दिए गए। इसमें रामगंज क्षेत्र में शामिल है। यहां भी बाजार खोलने की अनुमति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार बाजार पहुंचे। जहां पहले दुकान की सफाई की गई।


उधर, दूसरी तरफ पुलिस भी बाजार में मुस्तेद दिखाई दी। बाजार में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने संबंधित सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लघंन होता देख तंबाकू की दुकान चलाने वाले के चालान भी काटे गए। साथ ही कुछ दुकानें बंद करवा दी गई।


पर्यटन स्थलों पर भी लौटेगी रौनक


मंगलवार से जयपुर में पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे। इसके चलते सोमवार को आमेर, हवामहल, जंतर-मंतर सहित तमाम स्थलों पर सफाई की गई। हवामहल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया कि पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हवामहल में लोकनृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया। मंगलार से सप्ताह में चार दिन पर्यटन स्थलों को खोला जाएगा।



बाजार में पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग।


जयपुर परकोटे में तय नियम का पालन नहीं करने पर दुकानदारों के भी चालान काटे गए।



गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर कान पकड़कर माफी मांगते रहे दुकानदार।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image