जयपुर में कोरोना फैलाव / आज 12 नए पॉजिटिव केस, अब तक 2138 लोग हुए संक्रमित; सेंट्रल जेल में दो और केस संक्रमित मिले


जयपुर. शहर में गुरुवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे शहर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2138 (इटली के दो नागरिकों सहित) हो गया। यहां बुधवार रात तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि मरीजों के बढ़ने के साथ ही रिकवरी ग्रोथ भी बढ़ रही है। जयपुर शहर में कुल 2138 संक्रमितों में से 1734 मरीज रिकवर हो गए है। इनमें 1528 जनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके बाद शहर में अब 302 एक्टिव केस है।


सेंट्रल जेल में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले


गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सेंट्रल जेल में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला। इसी तरह, शहर के नाहरगढ़ थाना इलाके में बगरु वालों का रास्ता में चार नए केस सामने आए। वहीं, सुभाषचौक इलाके में बासबदनपुरा गंगापोल, बनीपार्क में शिव मार्ग, झोटवाड़ा, ब्रह्मपुरी, गणगौरी बाजार, नाहरी का नाका शास्त्री नगर इलाके में नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए।


गुरुवार को जयपुर में खुले स्मारक व संग्रहालय


राजधानी जयपुर में गुरुवार को भी पर्यटकों के लिए स्मारक व संग्रहालय खोले गए। राज्य सरकार ने पिछले अनलॉक 1.0 के अंतर्गत प्रदेश के सभी स्मारकों व संग्रहालयों को खोलने का निर्णय लिया था। इसके बाद 2 जून से पर्यटकों के लिए इन्हें खोला गया। ये स्मारक एक सप्ताह में चार दिन खोले जाने है। इनमें गुरुवार को भी चंद संख्या में स्थानीय पर्यटक ही इन पर्यटक स्थलों को देखने पहुंच सके। पर्यटकों को रिझाने के लिए इन जगहों को दो सप्ताह के लिए नि:शुल्क रखा गया है। इसके बाद तीसरे सप्ताह से पर्यटकों से आधा शुल्क लिया जाएगा।


जयपुर सेंट्रल जेल व जिला जेल में आए 242 कैदियों की रिपोर्ट अब नेगेटिव


जयपुर सेंट्रल व जिला जेल में आए 242 कैदियाें में सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आ चुकी है। छह कैदियों की निगेटिव रिपोर्ट बुधवार रात को आई। गत दिनाें 90 कैदियाें की रेंडम सैपलिंग की गई थी, जिनकी रिपाेर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। जेल में पहला कैदी 13 मई काे संक्रमित मिला था। इसके बाद जेलों में सैंपलिंग कराई गई। जिला जेल सुपरिटेंडेंट सहित 7 जेलकर्मी व 235 कैदी संक्रमित मिले। सभी 242 कैदियों ने 20 दिन में काेराेना काे हर दिया।