शहर में 101 मरीजों की मौतें; एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टर व लैब टेक्निशियनों के संक्रमित होने से 5441 जांचें पेंडिंग


जयपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा गुरुवार रात तक 101 पहुंच गया है। शुक्रवार को 16 नए केस सामने आए। इसके बाद राजधानी जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2154 हो गई। इनमें अब तक 1750 मरीज रिकवर हो गए है। जिनमें से 1546 मरीजों की रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। शहर में अब 301 एक्टिव केस बचे है। इनका सीतापुरा स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है। यहां अन्य राज्यों से आए 78 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।


पिछले तीन दिनों में बढ़ी माइक्रोबॉयोलोजी में स्टॉफ के संक्रमितों की संख्या


एमएसएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर और फिर लैब टैक्नीशियन के पॉजिटिव आने के बाद स्टाफ काम नहीं कर रहा है। वाॅरियर्स में संक्रमण की घबराहट दो दिनों में लगातार बढ़ी है। इसका असर लैब की जांच पर पड़ा। गुरुवार को देर शाम तक केवल 100 टेस्ट हो पाएस जबकि रोजाना 2000 तक जांच हो रही थीं, बुधवार को भी 493 ही टेस्ट हुए थे। इनमें भी अधिकांश मेडिकल स्टाफ के सैंपल ही हैं। इसके बाद प्रशासन ने निजी अस्पतालों में जांच के लिए 1000 सैंपल भेजे हैं।


निजी अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए है 1000 सैंपल


सैंपल जांच नहीं होने के कारण ही गुरुवार को जयपुर में पॉजिटिव का आंकड़ा 12 पर थम गया। जांचें रुकने के कारण अब निजी अस्पताल को 1000 सैंपल भेजे गए हैं। ऐसे में अगले दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है। गुरुवार को 12 पॉजिटिव के साथ कुल आंकड़ा 2136 तक पहुंचा था। एसएमएस के स्टाफ को डर है कि अब लगातार काम किया तो उन्हें भी इसका खतरा है। मालूम हो कि एसएमएस में रोजाना 2000 से अधिक जांच होती है, लेकिन पिछले दिनों में यह संख्या बहुत सिमट गई है।