यात्री कृपया ध्यान दें / ट्रेनों में तत्काल बुकिंग 30 जून से शुरू होगी, जयपुर से जुड़ी 5 ट्रेनों में भी मिलेंगे तत्काल टिकट


जयपुर. रेलवे द्वारा सोमावर से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिन 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, उनमें आरएसी के टिकट पर भी यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, अब रेलवे 30 जून से चलने वाली ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर रहा है। अब इन ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों की तरह ही 24 घंटे पहले तत्काल टिकट बुक हो सकेंगे।  


यानी 30 जून से चलने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट बुक किए जाएंगे। यह सुविधा जयपुर से जुड़ी पांचों ट्रेनों में भी मिलेगी। हालांकि अभी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) सॉफ्टवेयर में ट्रेनों को अपडेट करने का काम कर रहा है। तत्काल कोटा लागू होने से सामान्य कोटे की न्यूनतम 10 से अधिकतम 20 फीसदी सीट कम हो जाएंगी। यानी अगर एक कोच में अभी 80 सीट सामान्य कोटे से बुक की जा रही हैं, तो 30 जून से 20 सीट तत्काल कोटे से बुक की जाएंगी।


प्रारंभिक स्टेशन से ही बुक होंगे टिकट
रेलवे द्वारा अभी तक तत्काल टिकट की बुकिंग सामान्य टिकटों की तरह ही का जाती रही है। लेकिन अब रेलवे ने इसकी बुकिंग में बदलाव किया है। जिसके तहत अब तत्काल टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से ही बुक हो सकेंगे। अगर आप बॉम्बे सुपर में सवाईमाधोपुर से मुंबई के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको सवाईमाधोपुर की बजाय जयपुर से टिकट बुक करना होगा। इससे पहले किसी भी स्टेशन से तत्काल टिकट बुक किया का सकता था। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह बदलाव एजेंटों द्वारा की जाने वाली तत्काल टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए किया गया है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image