युवक की चाकू घोंप कर हत्या से गांव में सांप्रदायिक तनाव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात; प्रशासन रख रहा नजर


उदयपुर.। उदयपुर जिले में नठारा के खेड़ाफला गांव में बीती रात एक युवक की हत्या के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव हो गया है। तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस व प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


जानकारी के अनुसार नठारा के खेड़ाफला गांव के दो युवक मुकेश और राजू बीती देर शाम को गांव के केजड़ तालाब पर गए थे। वहां दूसरे समाज के छह लोग आए तथा उनका मनोज और राजू से झगड़ा हुआ। इस पर उन्होंने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें मुकेश की मौत हो गई तथा राजू घायल हो गया।


सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने ढोल बजाकर सबसे एकत्र करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस तथा प्रशासन हरकत में आ गया। गांव में 10 थानों की पुलिस तैनात है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मनोज की हत्या रंजिश में हुई है तथा वे रात को तालाब पर क्यों गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।