देशभर में अब सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे आधार सेवा केंद्र


नई दिल्ली
आधार सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे। लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इन केंद्रों को सातों दिन खुला रखने का फैसला किया है। इससे पहले, आधार सेवा केंद्र मंगलवार को बंद रहते थे। यूआईडीएआई ने ट्वीट किया, 'यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र अब सातों दिन खुलेंगे। इन केंद्रों की क्षमता प्रतिदिन 1,000 आधार इनरॉलमेंट या रिक्वेस्ट्स अपडेट करने की है।'


आधार सेवा केंद्रों पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं? पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर बने आधार सेवा केंद्र जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप यूआईडीएआई डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं।


नजदीकी आधार सेंटर कैसे पाएं और अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?
यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा समय में कम से कम 19 फंक्शनल आधार सेवा केंद्र हैं। आधार जारी करने वाली संस्था ने साल 2019 के अंत तक 53 शहरों में 114 ऐसे केंद्र बनाने की योजना बनाई है।

यूआईडीएआई द्वारा संचालित अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता करने या अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको यूआईडीएआई के पोर्टल पर 'बुक ऐन अपॉइंटमेट' पेज पर जाना होगा। इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में उन सभी जगहों के नाम हैं, जहां वर्तमान में आधार सेवा केंद्र फंक्शनल हैं। ये शहर दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद, आगरा, चेन्नै, हिसार, चंडीगढ़, लखनऊ, विजयवाड़ा, भोपाल, देहरादून, रांची, गुवाहाटी, मैसूर तथा जयपुर हैं।

आप अपनी पसंद का एक सेंटर चुनकर अपना मोबाइल देकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। अगर आप नए आधार के लिए इनरॉल कर रहे हैं तो आपको अपना नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, अड्रेस इत्यादि देना होता है। अगर आप अपने मौजूदा आधार डेटा में अपडेट या चेंज करना चाहते हैं, तो आपको अपॉइंटमेंट बुक करते समय आपको अपना आधार नंबर देना होगा।

अगर आपके नजदीक में कोई आधार केंद्र न हो?
यूआईडीएआई धीरे-धीरे देशभर में आधार सेवा केंद्रों की संख्या में इजाफा कर रहा है। अगर आपके घर के नजदीक कोई आधार केंद्र न हो तो आप बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल कस्टमईस सेंटर्स और राज्य सरकारद द्वारा चुने गए ऑफिसों में चलने वाले अधार केंद्र में जा सकते हैं।

इस तरह के आधार केंद्र का पता करन के लिए आपको यूआईडीएआई के पोर्टल पर 'लोकेट ऐन इनरॉलमेंट सेंटर' पर जाकर अपने राज्य का नाम, पिन कोड या अपने लोकेलिटी, सिटी या डिस्ट्रिक्ट डालकर पता कर सकते हैं।